फैज अंसारी
गौराबादशाहपुर, जौनपुर। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल नगर इकाई गौराबादशाहपुर के द्वारा नगर पंचायत गौराबादशाहपुर के गठन के 5 वर्ष पूर्ण होने पर 5वां स्थापना दिवस गुरुवार को कस्बा स्थित दया मैरिज हाल में मनाया गया। अध्यक्ष लल्लन प्रताप सिंह के नेतृत्व में व्यापारियों ने केक काटकर स्थापना दिवस मनाया। व्यापार मंडल के महामंत्री मुहम्मद इकराम अंसारी ने कहा कि व्यापार मंडल के काफी संघर्ष के बाद शासन ने 26 दिसंबर 2019 को नगर पंचायत गौराबादशाहपुर के गठन की घोषणा की। इन 5 वर्षों में कस्बे की सूरत बदल गयी। चेयरमैन प्रतिनिधि दिनेश सोनकर ने कहा कि नगर पंचायत के विकास में कोई कोर कसर नहीं छोड़ा जायेगा। जहां समस्याएं हैं। उसे दूर किये जाने का प्रयास चल रहा है। इस अवसर पर डा. आफताब, दिनेश कुमार डीके, असलम, संतोष गुप्ता, अमीक अंसारी, कलीमुल्ला अंसारी, पिंटू सोनकर, अख्तर, तौफीक, अब्दुल्लाह, राजेश गुप्ता आदि मौजूद रहे।
0 Comments