Jaunpur : ​सीएचसी पर सभी प्रकार की जांच उपलब्ध : डॉ. देवेन्द्र

जीबी सिंह
सुजानगंज, जौनपुर। क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सुजानगंज पर सीबीसी जांच 2 मशीन लगने से क्षेत्रवासियों को बड़ी राहत मिली है। यह बातों की जानकारी देते हुए चिकित्सा अधीक्षक देवेन्द्र पाल ने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के अन्तर्गत किसी भी प्रकार की दवाएं बाहर की न लिखीं जाय तथा बाहर से जांच न कराया जाय। इसी उद्देश्य को पूरा करने के लिए अब सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुजानगंज पर मरीजों का सभी प्रकार की जांच लगभग किया जायेगा जिससे क्षेत्रवासी दर दर नहीं भटकेंगे। स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत सभी डाक्टरों को सख्त हिदायत दिया गया है कि न तो बाहर की दवा लिखें तथा न ही कोई जांच बाहर की लिखें ऐसा न करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। सामुदायिक स्वास्थ्य सुजानगंज पर इस प्रकार की सुविधा को देखते हुए क्षेत्रीय लोगों में खुशी की लहर है।


Post a Comment

0 Comments