​Jaunpur : जिस ग्राम पंचायत में एक ही आवेदन आए वहां पुन: आवेदन पत्र आमंत्रित

जिला स्तरीय गठित समिति की हुई बैठक
जौनपुर। जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र की अध्यक्षता में जिला स्तरीय गठित समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने प्रशासनिक समिति द्वारा चयनित अभ्यर्थियों से सम्बन्धित निर्देश देते हुए कहा कि जिस ग्राम पंचायत में एक ही आवेदन पत्र प्राप्त हुए है वहां पर पुनः आवेदन पत्र आमंत्रित करते हुए प्रशासनिक समिति द्वारा चयन की कार्यवाही की जायेगी। 60 प्रतिशत से कम चयनित अभ्यर्थियों के विषय में अलग से निर्णय लिया जायेगा। कोविड-19 से सम्बन्धित चयनित अभ्यर्थियों का परीक्षण मुख्य चिकित्साधिकारी से कराने के उपरान्त अनुमोदन प्रदान किया जायेगा। उपरोक्त तीनों बिन्दुओं को छोड़ कर शेष चयनित अभ्यर्थियों को अनुमोदन की स्वीकृति प्रदान की गई। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी महोदय, जिला पंचायत राज अधिकारी, जौनपुर एवं समिति के सदस्य के साथ-साथ सम्बन्धित ग्राम पंचायत के ग्राम प्रधान/सचिव एवं समस्त सहायक विकास अधिकारी (पं०) बैठक में उपस्थित रहें।


Post a Comment

0 Comments