इजहार हुसैन
जफराबाद, जौनपुर। क्षेत्र के नाथुपुर जमैथा मार्ग पर मंगलवार की दोपहर को पुलिस ने एक बदमाश को गिरफ्तार किया। उसके निशानदेही पर एक तमंचा तथा एक जिंदा कारतूस बरामद किया। बताते हैं कि क्षेत्र के नाथुपुर गांव निवासी जितेंद्र मौर्या पुत्र लक्ष्मी मौर्या कोतवाली में एक मुकदमे गोवध के एक मुकदमे में वांछित चल रहा था। थाना प्रभारी जयप्रकाश यादव ने मुखबिर की सूचना पर चौकी प्रभारी को मयफोर्स उक्त मार्ग पर स्थित गुड्डू यादव की आटा चक्की पर भेजा वहां पर जितेन्द्र मौर्या दिखायी पड़ा। पुलिस को देखकर वह भागने लगा। पुलिस टीम ने उसे दौड़ाकर दबोच लिया। पुलिस ने जब उससे कड़ाई से पूछताछ किया तो उसने जमैथा गांव के अखड़ो पुल के पास रखा अपना एक तमंचा व जिंदा कारतूस बरामद कराया। पुलिस ने उसका चालान भेज दिया।
0 Comments