सीडा सभागार में हुई जिला उद्योग बंधु की बैठक
जौनपुर। जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र की अध्यक्षता और पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ तथा मुख्य विकास अधिकारी साई तेजा सीलम की उपस्थिति में जिला उद्योग बंधु की बैठक सीडा सभागार में हुई। इस दौरान जिलाधिकारी ने उद्यमियों की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारित करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि औद्योगिक विकास में गतिशीलता लाने के उद्देश्य से उद्यमियों के सम्मुख आने वाली समस्याओं का तत्परता के साथ निराकरण सुनिश्चित किया जाए जिससे जनपद का औद्योगिक विकास और अधिक तेजी से आगे बढ़ सके। इस दौरान जिलाधिकारी के द्वारा सीड़ा परिसर में बाउंड्रीवाल, सुरक्षा व्यवस्था, विद्युत आपूर्ति आदि विषयों पर चर्चा की गई और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। इसके साथ ही जिलाधिकारी ने महाकुंभ 2025 को सकुशल संपन्न कराए जाने के लिए उद्यमियों को भी सहयोग करने की भी अपील की। उन्होंने होल्डिंग एरिया बनाए जाने के दौरान सहयोग करने की अपील की जिससे महाकुंभ पर्व को जनसहयोग से सम्पन्न कराया जा सके। निवेश मित्र पर लंबित प्रकरण को शून्य करने के निर्देश दिए।जिलाधिकारी ने एमओयू की विभागवार समीक्षा करते हुए अद्यतन प्रगति कराए जाने हेतु निर्देशित किया। मुख्यमंत्री युवा सेशन महत्वाकांक्षी योजना है, सभी संबंधित विभाग को निर्देश दिए गए कि तत्काल कार्यवाही करते हुए पोर्टल पर आवेदन सुनिश्चित कराए जिससे न केवल रोजगार बढ़ेगा बल्कि जनपद में युवाओं द्वारा अधिकाधिक सूक्ष्म उद्यम स्थापित किए जाएंगे। इस अवसर पर मुख्य राजस्व अधिकारी, उपायुक्त उद्योग, उद्यमीगण सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
0 Comments