डिजिटल अरेस्ट, साइबर ठगी आदि की छात्राओं को दी गई जानकारी
अखिलेश श्रीवास्तवमछलीशहर, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के नवरंगी देवी सालिकराम जूनियर हाईस्कूल सरायुसूफ में मिशन शक्ति अभियान, शक्ति दीदी, महिला सुरक्षा, महिला सम्मान एवं महिला सशक्तिकरण के निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मंगलवार को एएसपी ग्रामीण शैलेन्द्र कुमार सिंह ने उक्त विद्यालय में पहुंच कर छात्राओं को जागरूक किया। सरकार की लाभकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए उन्होंने बताई कि किसी भी आपात स्थिति में डरने की जरूरत नहीं है। यादि आपको रास्ते से गुजरने या विद्यालय आने जाने के दौरान या किसी समय यदि कोई संदिग्ध व्यक्ति रास्ते में दिखता है या छेड़खानी व छींटा कसी करता है तो आप डरिये नहीं बल्कि निडर होकर विभिन्न जारी हेल्पलाइन नंबर 1090, 1098, 1076, 1930, 181, 112, 108 पे फोन मिलाकर सूचना दें आपके सूचना के कुछ ही क्षण में पुलिस आपकी मदद के लिये मौजूद मिलेगी। साथ ही साइबर अपराध से बचने के लिए जानकारी दी गई व बाल आशीर्वाद योजना, डिजिटल अरेस्ट हुआ आदि साइबर ठीक से अवगत कराया गया। अंत में विद्यालय प्रबंधन राम अभिलाष पाल गुरुजी ने बच्चों को संस्कार के विषय में जानकारी दिया। आए हुए अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉ. राजेश यादव, मेजर बलराम सिंह, डॉ. हरिनाथ यादव, ओमप्रकाश यादव सहयोग किया। इस दौरान क्षेत्राधिकारी विवेक सिंह, प्रभारी निरीक्षक त्रिवेणी सिंह व विद्यालय की समस्त छात्राएं व शिक्षक उपस्थित रहे।
0 Comments