Jaunpur : जिला जेल के बंदियों ने किया योगाभ्यास

जौनपुर। अधीक्षक जिला कारागार डॉ. विनय कुमार ने बताया कि श्री श्री रविशंकर महराज द्वारा गठित आर्ट ऑफ लिविंग संस्था की जनपद इकाई द्वारा जेल में 15 से 21 दिसम्बर तक एक सप्ताह के योग शिविर का आयोजन किया गया है। योग शिविर के प्रथम दिवस पर योग प्रशिक्षण सतीश सेट्ठी द्वारा बन्दियों को कनिष्ठ प्राणायाम व भस्त्रिका प्राणायाम कराया गया। उनके सहयोग में आर्ट ऑफ लिविंग के प्रशिक्षक अखिलेश चतुर्वेदी, अनूप सिंह एवं वालिंटियर संदीप चौधरी उपस्थित रहें। बन्दियों को श्वास के महत्व के बारे में बताया गया। बंदियों द्वारा हर्ष एवं उत्साह के साथ योग शिविर में प्रतिभाग किया गया साथ ही जेल अधीक्षक द्वारा भी योग किया गया। संस्था से आये प्रशिक्षकों ने बंदियों को योग के महत्व को गहनता से बताया। इस अवसर पर प्रभारी कारापाल धर्मेंद्र सिंह, उप कारापाल सुभाष चन्द्र पाण्डेय, श्रीमती सुषमा शुक्ला, शिक्षाध्यापक प्रदीप कुमार अस्थाना, हेड जेल वार्डर लालजीत यादव व अन्य कर्मचारी उपस्थित रहें। जेल अधीक्षक द्वारा संस्था से आये प्रशिक्षकों का आभार व्यक्त किया गया।

Post a Comment

0 Comments