Jaunpur : ​लियो क्लब ने मनाया वीर बाल दिवस

चंदन अग्रहरि
शाहगंज, जौनपुर। लियो क्लब शाहगंज यंग स्टार द्वारा वीर बाल दिवस दयानन्द बाल मंदिर नोनहट्टा मोहल्ले में आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अध्यक्ष मनीष अग्रहरि, विशिष्ट अतिथि रविकांत जायसवाल रहे। कार्यक्रम संयोजक पवन अग्रहरि रहे। कार्यक्रम का संचालन कार्तिक अग्रहरि ने किया। विद्यार्थियों में भाषण प्रतियोगिता कराई गई। जिसमें 6 विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया। सभी प्रतिभागियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। जिसमें से 3 प्रतिभागियों को प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरस्कार प्रदान किया गया। इसके उपरांत विद्यालय के प्रधानाचार्य ने लायन और लियो क्लब का आभार व्यक्त किया गया। लियो क्लब के द्वारा प्रधानाचार्य जी को स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया। कार्यक्रम संयोजक द्वारा वीर बाल दिवस के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए विद्यार्थियों के बीच लियो क्लब के द्वारा बिस्किट का वितरण किया गया। इस अवसर पर अध्यक्ष 2024-25 शशांक कुमार गुप्ता, सचिव दीपक अग्रहरि, कोषाध्यक्ष कार्तिक अग्रहरि, अंकित मोदनवाल, पवन अग्रहरि, उज्ज्वल अग्रहरि, आशीष अग्रहरि, शुमंग साहू, आफताब, चन्दन अग्रहरि आदि मौजूद रहे।


Post a Comment

0 Comments