Jaunpur : बहिरी गांव सहित जनपद के 17 गांवों में होगी चकबंदी

विनय सिंह
चंदवक, जौनपुर। डोभी ब्लॉक के ग्राम पंचायत बहिरी सहित जनपद के 17 गांवों में चकबंदी करने के लिए उत्तर प्रदेश शासन के विशेष सचिव ने चकबंदी आयुक्त को निर्देशित किया है। पूरे प्रदेश में 149 गांवों की चकबंदी करने का शासन से आदेश हुआ है। बहिरी गांव की चकबंदी होने के आदेश की जानकारी होते ही ग्रामीणों में खुशी की लहर दौड़ गई। बताते हैं कि बहिरी गांव की चकबंदी करवाने के लिए सेवानिवृत्त सूबेदार मेजर मिथिलेश यादव के नेतृत्व में ग्रामीण मुहिम चला रहे थे जिसके लिए कई वर्षों से मुख्यमंत्री, प्रमुख सचिव, चकबंदी आयुक्त को समय समय पर ज्ञापन देकर मांग की जाती रही। ग्रामीणों का प्रयास रंग लाया। राम केवल विशेष सचिव उत्तर प्रदेश शासन द्वारा चकबंदी आयुक्त को चकबंदी करने के लिए पूरे प्रदेश के 149 गांवों का नाम भेजा गया है उसमें 17 गांव जौनपुर के है उनमें बहिरी गांव का नाम भी शामिल हैं। इसकी जानकारी होते ही ग्रामीण खुशी से झूम उठे। इस संबंध में पूछे जाने पर एएसओसी हरिराम ने बताया कि जनपद में 17 गांवों में चकबंदी का आदेश हुआ है उनसे बहिरी भी शामिल हैं। लेखपाल को लेकर केराकत तहसील में रिकार्ड लेने के लिए गया था लेकिन रिकार्ड जीर्णशीर्ण था। जिलाधिकारी के माध्यम से रिकार्ड लिया जाएगा।

Post a Comment

0 Comments