जफराबाद और बक्शा पुलिस ने किया गिरफ्तार
जौनपुर। जिले के जफराबाद और बक्शा थाना क्षेत्रों के कॉलेजों में चल रही सीटेट परीक्षा के दौरान दूसरे के स्थान पर परीक्षा दे रही दो महिलाओं को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने संबंधित धाराओं में इनके खिलाफ मामला दर्ज किया और अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।बताते हैं कि जफराबाद क्षेत्र के चन्द्रेज सिंह चिल्ड्रेन एकेडमी भुवालापट्टी में शनिवार को CTET की दूसरी पाली की परीक्षा में दूसरे के स्थान पर परीक्षा दे रही महिला को पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया गया। विद्यालय की परीक्षा चेकिंग टीम चेकिंग के दौरान एक महिला का आधार कार्ड गड़बड़ दिखा। महिला का आधार कार्ड कूटरचित था। महिला के आधारकार्ड की जांच कराई गई जिससे पता चला कि परीक्षा में बैठी महिला मीरा चौहान पत्नी जिलेदार चौहान निवासी कटघरा थाना लाइनबाजार की निवासी है। मीरा चौहान पूनम यादव पुत्री शिवशंकर यादव निवासी बाजीरम्मलपुर थाना निजामाबाद जनपद आजमगढ़ के स्थान पर परीक्षा दे रही थी। मीरा ने आधारकार्ड पर फोटो नाम बदल कर गलत ढंग से परीक्षा में बैठी थी। पूरी जानकारी हासिल करने के बाद विद्यालय के उप प्रधानाचार्य व केंद्र व्यवस्थापक ने रात को महिला के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया। थाना प्रभारी जयप्रकाश यादव ने बताया कि महिला के सारे डॉक्यूमेंट की जांच के बाद विद्यालय के केंद्र व्यवस्थापक ने रात को 8 बजे हमे महिला के विरुद्ध तहरीर दिया। इसके आधार पर आरोपी महिला पर धारा 318 (4), 319(2), 338, 336(2), 340 बीएनएस व 6/10 उत्तर प्रदेश सार्वजनिक परीक्षा अधिनियम पंजीकृत किया गया है।
इसी क्रम में बक्शा थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार ने बताया कि सीटेट परीक्षा केन्द्र माउंट लिटेरा जी स्कूल फतेहगंज में प्रधानाचार्य द्वारा अभ्यर्थियों के अभिलेखों का मिलान करने पर अभ्यर्थी ब्यूटी यादव पुत्री राम आसरे यादव निवासी खानपुर अंगुली थाना खुटहन के स्थान पर शिखा यादव पुत्री इन्दल प्रसाद यादव निवासी काजीशाहपुर पोस्ट खुटहन थाना खुटहन को धोखाधड़ी और आधार कार्ड में छेड़छाड़ करके परीक्षा देने की सूचना पर गिरफ्तार कर लिया। प्रधानाचार्य की तहरीर के आधार पर थाना स्थानीय पर मु.अ.सं. 460/24 धारा 318(4), 319(2), 338, 336(2), 340 बीएनएस व 6/10 उ.प्र. सार्वजनिक परीक्षा अधिनियम पंजीकृत करते हुए अभियुक्ता शिखा यादव पुत्री इन्दल प्रसाद यादव निवासी काजीशाहपुर पोस्ट खुटहन थाना खुटहन को गिरफ्तार कर संबंधित न्यायालय भेजा दिया गया।
0 Comments