जौनपुर। फिरोजाबाद के टूंडला में आयोजित नेशनल ताइक्वांडो चैंपियनशिप खेलने के लिए जौनपुर की टीम रवाना हो गयी। प्रशिक्षक अंतरराष्ट्रीय खिलाडी संजीव साहू व मैनेजर शुभम गुप्ता के नेतृत्व में जौनपुर के खिलाड़ी अलग-अलग वेट कैटेगरी में खेलने के लिए रवाना हुये। सीनियर वेट कैटेगरी में शिवानी पांडेय, अश्विन पांडेय एवं जूनियर वेट कैटेगरी में यशवर्धन कनौजिया, यथार्थ अग्रहरि, खुशी सोनी एवं सब जूनियर कडेट में अध्या सिंह, गणेश कनौजिया, अनोखी कनौजिया, गगन कनोजिया, अंजली सोनी हैं। बता दें कि यह आयोजन 9 व 10 जून को टूंडला में होगा। अंतरराष्ट्रीय खिलाडी संजीव साहू ने बताया कि नेशनल ताइक्वांडो चैंपियनशिप के लिए जनपद में ही खिलाड़ियों का अपने वेट कैटेगरी में चयन किया गया है। हमें पूर्ण विश्वास है कि यह खिलाड़ी उक्त टूर्नामेंट में जनपद के लिए मेडल जीत करके वापस लौटेंगे।
from NayaSabera.com
0 Comments