#JaunpurLive : राष्ट्रहित में पहले मतदान, फिर मां का अंतिम संस्कार



जौनपुर। श्री दुर्गा पूजा महासमिति जौनपुर के संरक्षक एवं सामाजिक संस्था 'गीतांजलि' के पूर्व अध्यक्ष चन्द्र प्रताप सोनी (सेवानिवृत्त लेखाकार सामाजिक वानिकी प्रभाग जौनपुर) की मां बिट्टन देवी 95 वर्ष का बीती रात्रि निधन हो गया। शनिवार की सुबह श्री सोनी राष्ट्रहित सर्वप्रथम को वरीयता देते हुए परिवार के सभी सदस्यों के साथ नगर के शाहगंज पड़ाव पर बने मतदान केन्द्र में जाकर मतदान किया। इसके बाद मां के अंतिम संस्कार हेतु शवयात्रा राम घाट के लिये प्रस्थान किया।


from NayaSabera.com

Post a Comment

0 Comments