#JaunpurLive : साथी की हत्या को लेकर आक्रोशित पत्रकारों ने डीएम को सौंपा ज्ञापन



जौनपुर। जनपद के शाहगंज क्षेत्र अन्तर्गत सबरहद गांव निवासी पत्रकार आशुतोष श्रीवास्तव की गोली मारकर की गयी हत्या को लेकर जनपद के पत्रकारों में जबर्दस्त आक्रोश है। इसी को लेकर ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष संजय अस्थाना के नेतृत्व में पत्रकारों का एक प्रतिनिधिमण्डल बुधवार को जिलाधिकारी से मिला। महामहिम राज्यपाल के नाम सम्बोधित 6 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपते हुये पत्रकारों ने कहा कि राजस्थान के कोटा में तैयारी कर रहे पत्रकार आशुतोष के बेटे की पढ़ाई का पूरा खर्च सरकार वहन करे। आशुतोष की पत्नी या बच्चों में किसी एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाय। हत्या में शामिल अन्य हत्यारों को शीघ्र ही गिरफ्तार कर उचित कार्यवाही की जाय। मृतक के परिवार की सुरक्षा की जाय तथा परिवार के भरण—पोषण हेतु 50 लाख रूपया मुआवजा दिया जाय। सुरक्षा के लिये पत्रकारों को असलहा का लाइसेंस दिया जाय। पत्रकार सुरक्षा के लिये ठोस कानून बनाया जाय जिससे हम निर्भीक होकर पत्रकारिता कर सकें। इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार डा. राम सिंगार शुक्ल गदेला, प्रमोद जायसवाल, राजकुमार सिंह, देवेन्द्र खरे, श्याम रतन श्रीवास्तव, सौरभ श्रीवास्तव, लक्ष्मी नारायण मौर्य, सतीश चन्द्र शुक्ल, असलम परवेज, संजय सिंह, बरसाती लाल कश्यप, अजीत सिंह, अरशद सहित तमाम पत्रकार मौजूद रहे।


from NayaSabera.com

Post a Comment

0 Comments