#JaunpurLive : मतदाता जागरूकता हेतु हेलो वोटर्स एवम मेंटोरिंग युवा भारत का आयोजन



जौनपुर। राष्ट्रीय पीजी कॉलेज सुजानगंज के स्वामी विवेकानंद सभागार में आज हेलो वोटर्स एवम मेंटोरिंग युवा भारत और मतदाता जागरूकता महोत्सव का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम उप प्रधानाचार्य डा लाल बहादुर यादव द्वारा अतिथियों का स्वागत एवम परिचय कराया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं उपजिला अधिकारी डॉ ज्ञान प्रकाश ने उपस्थित छात्रों को लोक सभा चुनाव में निष्पक्ष और स्वतंत्र रूप से स्वविवेक से मतदान करने हेतु प्रेरित किया साथ ही कहा युवा हमारे देश की रीढ़ हैं । भारत में सबसे अधिक संख्या में युवा है जो जोश से परिपूर्ण है । छात्रों को संबोधित करते हुए बताया कि आयोग के निर्देश के क्रम में अब 18 वर्ष गणना की तिथि 1अप्रैल मानी जायेगी अतः ऐसे युवा जो उक्त तिथि को 18 वर्ष के हो जाएंगे वो भी फॉर्म 6 को 25 अप्रैल तक भर कर मतदाता बन सकते हैं। मतदाता बनने के लिए ऑफ लाइन मध्यम से बीएलओ के पास जमा कर तथा ऑनलाइन मध्यम से एनवीएसपी पोर्टल या वोटर हेल्पलाइन  एप के माध्यम से फॉर्म एवम आवश्यक दस्तावेज जमा कर वन सकते है जिसका सत्यापन बीएलओ के माध्यम से कराया जा सकता है। डॉ ज्ञान प्रकाश के द्वारा एक पीपीटी के माध्यम से हेलो वोटर्स के अंतर्गत  विधिवत प्रदर्शन एवम परीक्षण भी प्रस्तुत किया गया। इसमें cvigil, केवाईसी ( know your candidate ) वोटर टर्नआउट एप, सुविधा एप, सक्षम एप के विषय में भी बताया तथा इनको गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करने का तरीका भी समझाया। डिप्टी कलेक्टर प्राजक्ता त्रिपाठी ने जोश भरते हुए मतदान संबंधी नारे एवम मतदाता सुभांकर की चर्चा की और बताए इसमें ये सुपर गर्ल और सुपर बॉय हैं । यह युवा ही हमारी असली संदेश वाहक हैं या यूं कहो ब्रांड एंबेसडर हैं। ज्ञानस्थली फाउंडेशन लखनऊ की ट्रस्टी एवम ज्ञानस्थली क्लासेज की सीईओ अलका प्रकाश द्वारा संस्था के शिक्षित भारत संकल्प के अंतर्गत मेंटोरिंग युवा भारत को  चुनावी जागरूकता महोत्सव से साथ जोड़ने की बात कही। जिस तरह से छात्र अपने कैरियर का चुनाव हेतु जागरूक रहते हैं उसी प्रकार चुनाव में अपने जन प्रतिनिधि को चुनने को लेकर जागरूक एवम सजग रहें। किस प्रकार आगामी परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त कर सकते हैं पर चर्चा कर नोट्स बनाने की कला, उत्तर लिखने के तरीके यथा रेखा चित्र, पिक्टोरियल प्रतुति आदि के विषय में बताया । छात्रों द्वारा भी इस कार्यक्रम चुनाव एवम परीक्षा से सम्बंधित  प्रश्न पूछे जिनके उत्तर पाकर खुश एवम सन्तुष्ट नजर आए। बीडीओ सुजानगंज यू सी चतुर्वेदी द्वारा उपस्थित छात्रों एवम विद्यालय परिवार के लोगो को मतदाता  शपथ दिलाई गई तथा आग्रह किया कि वो सभी न केवल स्वयं बल्कि अन्य लोगो को भी मतदान हेतु प्रेरित करेंगे। उक्त कार्यक्रम में धन्यवाद कॉलेज के प्रधानाचार्य डा राकेश कुमार पांडेय द्वारा किया गया साथ ही कहा गया कि इस प्रकार के कार्यक्रम की आवश्यकता है आज चुनाव और शिक्षा का अद्भुत संगम देखने को मिला जिसके लिए हम आपका एवम सभी का शुक्रिया अदा करते है। उक्त कार्यक्रम विद्यालय के समस्त शिक्षक एवम शिक्षिकाओं, नायब तहसीलदार मछलीशहर द्वारा प्रतिभाग किया गया।


from NayaSabera.com

Post a Comment

0 Comments