जौनपुर। सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) ने अवगत कराया है कि सम्भागीय परिवहन अधिकारी वाराणसी के पत्र द्वारा वित्तीय वर्ष 2023-24 में निर्धारित लक्ष्य की शत-प्रतिशत प्राप्ति के लिए 31 मार्च 2024 (सार्वजनिक अवकाश) को सम्भाग के सगस्त कार्यालय खोले जाने हेतु आदेशित किया गया है। उक्त के अनुपालन में कार्यालय के समस्त अधिकारियों, कर्मचारियों को निर्देशित किया गया है कि वित्तीय वर्ष 2023-24 में निर्धारित लक्ष्य की शत प्रतिशत प्राप्ति हेतु 31 मार्च 2024 (सार्वजनिक अवकाश) को कार्यालय में ससमय उपस्थित रहकर सामान्य कार्य-दिवस की भॉति कार्य सम्पादित करना सुनिश्चित करें।
from NayaSabera.com
0 Comments