नया सबेरा नेटवर्क
रामपुर, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के नगर स्थित मेला मैदान से बड़ी नहर तक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला प्रचारक ओम प्रकाश के नेतृत्व व अध्यक्षता में धूमधाम से तिरंगा शोभायात्रा का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में बाजारवासियों के साथ क्षेत्र के कई गांवों के लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। भारत माता की जय से पूरा नगर पंचायत गूंज उठा। कार्यक्रम में लोगों ने मां भारती के रक्षा का संकल्प किया तथा किसी भी स्थिति में देश पर कोई विपत्ति न आये, एक-दूसरे से संकल्प लिया। मुख्य अतिथि ने कार्यक्रम के शुरुआत में लोगों के अंदर अपने जोरदार भाषण से उत्साह भरते हुए कहा कि मां भारती की रक्षा करना हम सभी देशवासियों का परम कर्तव्य है जिसे हम सभी को पूरी निष्ठा व ईमानदारी के साथ पूरा करना चाहिए। इसी क्रम में मंडल अध्यक्ष शरद उपाध्याय ने कहा कि यह तिरंगा शोभायात्रा हम लोगों को नई उर्जा दे रहा है तथा हम किसी भी क्षेत्र में रहकर पूरी निष्ठा व ईमानदारी से मां भारती की सेवा कर सकते हैं। इस मौके पर विधायक पुत्र सात्विक तिवारी, मनोज सिंह, अखिल सिंह, मंडल महामंत्री कमलेश पांडेय, डा. अवधेश सिंह, हरिशंकर शर्मा, श्याम मुरारी मिश्रा, दिनेश सिंह आदि उपस्थित रहे।
Ad |
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3EtqqlO
from NayaSabera.com
0 Comments