नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। ललितपुर में कार्यरत रहे डा. सुनील सिंह सिविल जज सीनियर डिविजन का शुक्रवार को हृदय गति रूकने से निधन हो गया। इसकी जानकारी होने पर ललितपुर सहित जौनपुर के न्यायिक अधिकारियों, कर्मचारियों, अधिवक्ताओं आदि में शोक की लहर दौड़ गयी। मालूम हो कि श्री सिंह दिल्ली में ट्रेनिंग पर गये थे जहां आज सुबह आकस्मिक निधन हो गया। बता दें कि श्री सिंह जौनपुर में सिविल जज जू.डी. रह चुके थे जो न्यायिक अधिकारियों, कर्मचारियों, अधिवक्ताओं के बीच मिलनसार अधिकारी के रूप में रहे थे। जौनपुर से तबादला होने पर वह फैजाबाद में तैनात थे जिसके बाद ललितपुर में सिविल जज सीनियर डिवीजन के साथ जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के प्रभारी के रूप में तैनात थे। इसी दौरान दिल्ली में टेªनिंग में गये थे कि शुक्रवार को अचानक तबियत खराब होने पर अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इसकी जानकारी होने पर परिवार सहित ललितपुर, फैजाबाद, जौनपुर के न्यायिक अधिकारियों, कर्मचारियों, अधिवक्ताओं में शोक की लहर दौड़ गयी।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3lVPdI5
from NayaSabera.com
0 Comments