नया सबेरा नेटवर्क
बदलापुर, जौनपुर। स्थानीय बीआरसी सभागार में निपुण भारत मिशन के अंतर्गत स्कूल रेडीनेस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता खण्ड शिक्षा अधिकारी नरेन्द्र देव मिश्र ने किया। इस मौके पर विकास क्षेत्र के आंगनबाड़ी, सुपर वाइजर, शिक्षक संकुल ने प्रतिभाग किया। प्रोजेक्टर के माध्यम से बिंदुवार सभी तथ्यों को सरल तरीके से बताया गया। डा. ज्योति मिश्र, डा. राकेश पाल, अनुराग मिश्र, दिवाकर दूबे, रमेश मिश्र आदि ने प्रशिक्षण दिया। एआरपी राजभारत मिश्र ने सभी आंगनबाड़ी बहनों से अपील किया कि आपके जिम्मे प्री प्राइमरी शिक्षा का दायित्व दिया गया है। इसे बहुत ही सरल तरीके से बच्चों पर लागू करें जिससे बच्चा जब कक्षा एक में जाय तो स्कूल जाने के लिये डरे नहीं, बल्कि सहज भाव से हँसते हुए विद्यालय में पढ़ने जाय। तभी इस कार्यशाला की सार्थकता होगी। डा. ज्योति मिश्र ने कहा कि आप बच्चों का सुबह की असेम्बली में स्वागत करें। कार्यक्रम का संचालन उमेश चंद्र दुबे ने किया। इस अवसर पर सुपर वाइजर उमावती सिंह, कलावती, कैलाश नाथ रजक, तेजबहादुर यादव, सुबास गुप्ता आदि उपस्थित रहे।
Ad |
Ad |
Ad |
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3om5hnO
from NayaSabera.com
0 Comments