नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। आम आदमी पार्टी ने फाफामऊ इलाहाबाद में नाबालिग लड़की से गैंगरेप कर उनके पूरे परिवार की हत्या करने के मामले में योगी सरकार के खिलाफ ज्ञापन सौंपा। जिला अध्यक्ष सूर्य नारायण सिंह मुन्ना कहा कि योगी सरकार में वंचित, शोषित समाज और गरीब तबके के खिलाफ दरिंगदी, हैवानियत और गुंडागर्दी की खुली छूट मिली है। 24 नवंबर को प्रयागराज के फाफामऊ में घटी घटना इसका ताजा प्रमाण है। इसी क्रम में व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव नारायण तिवारी ने कहा कि जब भाजपा पूरे देश में संविधिान दिवस मना रही थी तब समाज के अंंितम व्यक्ति को संविधान प्रदत्त सम्मानपूर्वक जीने के अधिकार का गला घोंटते हुए एक दलित परिवार के चार लोगों की नृशंस हत्या कर दी गई। इसमें दंपति सहित उसका एक मूक-बधिर बेटा और नाबालिग बेटी भी शामिल है। इसी क्रम में जिला महासचिव विनोद कुमार प्रजापति ने कहा कि बेटी की हत्या से पहले उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म भी हुआ। यह पूरी घटना योगी सरकार, प्रशासन और पुलिस की लापरवाही का परिणाम है। योगी सरकार जातीय व द्वेष भावना से काम कर रही है। इसी क्रम में अधिवक्ता विंग के प्रदेश उपाध्यक्ष अनुराग मणि त्रिपाठी ने कहा कि आम आदमी पार्टी के यूपी प्रभारी, राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने फाफामऊ जाकर पीडि़त परिवार से मुलाकात की, परिवार के लोगों ने बताया कि पीडि़त परिवार को 2019 से ही प्रताडि़त किया जा रहा था। इसी क्रम में जिला उपाध्यक्ष अमरनाथ यादव ने कहा कि तब मारपीट के एक मामले में बड़ी मुश्किल से पीडि़त परिवार की ओर से एफआईआर दर्ज कराई जा सकी थी। इस मामले में दो साल बाद भी अब तक पुलिस ने चार्जशीट नहीं फाइल की। इसी परिवार को 2020 में फिर पीटा गया। सितंबर 2021 में फिर इस परिवार के साथ इसी तरह की घटना घटी। हफ्ता भर गिडि़गिड़ाने के बाद मामले में एफआईआर दर्ज की गई, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। 24 नवंबर को घटी वीभत्स घटना के पहले तक परिवार न्याय की गुहार लगाता रहा और अंतत: नृशंस तरीके से उसे मौत के घाट उतार दिया गया। प्रयागराज का फाफामऊ कांड हाथरस से भी भयानक, भयावह और वीभत्स है । दिवंगत परिवार के मुखिया के भाई फौजी हैं और देश की सेवा करते हैं। उनकी पत्नी भी इस घटना से डरी हुई हैं। उनका कहना है कि पति घर पर रहते नहीं हैं, ऐसे में उनके साथ भी ऐसी जघन्य वारदात हो सकती है। दरअसल, यह सरकार जातीय व द्वेष भावना से काम कर रही है। योगी की पुलिस जात देखकर तय करती है कि किसके साथ न्याय दिलाना है और किसे दौड़ाना है। बलिया में जयप्रकाश की हत्या, हाथरस की बेटी का मामला, प्रभात मिश्रा का एनकाउंटर, मनीष वर्मा हत्याकांड, इंद्रकांत त्रिपाठी का मर्डर, अरु ण वाल्मीकी और जितेंद्र श्रीवास्तव की पुिलस हिरासत में मौत की घटनाओं से योगी सरकार की कानून व्यवस्था बद से बदतर स्थिति में पहुंच चुकी है। इसी क्रम में जिला संगठन संयोजक रिजवान अहमद ने कहा कि उक्त प्रकरण पर आम आदमी पार्टी मांग करती है कि पीडि़त परिवार के परिजनों को सुरक्षा दी जाए, पूरे प्रकरण की फास्ट ट्रैक कोर्ट बना कर सुनवाई की जाए और जिन लोगों ने दरिंदगी से हत्या की है उनको फांसी की सजा दी जाये। इस मौके पर राजेश यादव यूथ, सुमंत यादव, राधे श्याम, जिला पंचायत अध्यक्ष मनीष सिंह, सदर विधानसभा अध्यक्ष संजय जयसवाल, जिला कोषाध्यक्ष डॉ दिवाकर मौर्य, केराकत विधानसभा अध्यक्ष पंकज चौहान, अंकित यादव, विकास निषाद, शुभम श्रीवास्तव, अजीत चौहान, रवि सिंह, किस्मत सिंह, केशव विजय पाठक, पिछड़ा प्रकोष्ठ के जिला उपाध्यक्ष विनोद कुमार वि·ाकर्मा, गोपाल जायसवाल, पंडित राकेश त्रिपाठी, विजय कुमार पाठक, राजेश पाठक,प्रदुम भारती, अजीत चौहान,विनोद सोनकर, शिव कुमार गौतम, राकेश गौड़, विनोद सोनकर, अजय, कमलेश, सुरेश पांडेय, पूजन यादव,संदीप, राधेश्याम,सुमंत यादव,शिवम आदि लोग उपस्थित रहे।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3livdPk
from NayaSabera.com
0 Comments