नया सबेरा नेटवर्क
राज कालेज में छात्र नेताओं ने सौंपा ज्ञापन
जौनपुर। नगर के राजा श्रीकृष्ण दत्त स्नातकोत्तर महाविद्यालय के छात्र नेता आशीष यादव के नेतृत्व में छात्रों का एक प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को कालेज के प्राचार्य डा. शम्भू राम से मिला। इस दौरान छात्रों ने कहा कि उत्तर प्रदेश के अन्य कालेजों की तरह राज कालेज में भी छात्रसंघ चुनाव होना चाहिये। पिछले कई वर्षों से केवल आ·ाासन देकर छात्रसंघ चुनाव टाल दिया जाता है जबकि छात्रसंघ चुनाव भविष्य के राजनीति की पाठशाला मानी जाती है। इस मौके पर नेतृत्वकर्ता श्री यादव ने अपनी मांगों का पत्रक प्राचार्य को सौंपते हुये छात्रसंघ चुनाव की तिथि शीघ्र घोषित करने की मांग किया। साथ ही चेतावनी भी दिया कि यदि एक सप्ताह के अन्दर उनकी मांगों पर विचार नहीं गया तो कालेज परिसर में अनशन किया जायेगा। इस मौके पर आशीष यादव सोनू के अलावा निखिल, नीरज यादव, प्रकाश सेठ, विनय श्रीवास्तव, अमित यादव, विराट यादव, अखिलेश मौर्य सहित तमाम छात्र शामिल रहे।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3ClTmKw
from NayaSabera.com
0 Comments