नया सबेरा नेटवर्क
मछलीशहर,जौनपुर। बीआरसी पर संवर्धन एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम में बोलते हुए खंड शिक्षा अधिकारी पंकज यादव ने कहा कि बीआरसी से प्राप्त प्रशिक्षण को विद्यालयों में निश्चित रूप से लागू किया जाए एवं इस कार्यक्रम को विद्यालय में सफल बनाया जाए प्रशिक्षक के रूप में बृजलाल मौर्य ने बताया कि प्रशिक्षण यह निवेश है जो अनंत काल तक लाभ पहुंचाता है। प्रशिक्षक वीरेंद्र यादव ने बच्चों के सीखने की गतिविधियां छोटे-छोटे नवाचार के माध्यम से उनको मुख्यधारा से जोड़ने के बारे में विशेष रूप से बताया। प्रशिक्षक नवीन सिंह ने कई प्रकार की गतिविधियों को डेमो करके दिखाया। प्रशिक्षण के अनुसमर्थन हेतु जनपद से एआरपी डा. संतोष कुमार तिवारी ने कहा कि बीआरसी से प्राप्त प्रशिक्षण को विद्यालय स्तर तक एवं बच्चों व अभिभावकों तक पहुंचाया जाए। इस दौरान प्रशिक्षण प्राप्त अध्यापको को प्रमाणपत्र वितरित किया गया। प्रशिक्षण में अजीत कुमार, प्रदीप उपाध्याय, डॉ प्रणवीर सिंह संध्या सिंह प्रतीक श्रीवास्तव ,योगेंद्र मौय, दुर्गा प्रसाद दिलीप कुमार, अखिलेश आदि उपस्थित रहे।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3CwzEvN
from NayaSabera.com
0 Comments