नया सबेरा नेटवर्क
शाहगंज,जौनपुर। क्षेत्र के अर्गूपुरकला गांव स्थित बाजार में शनिवार देर रात कपड़े व जनरल स्टोर की दुकान में आग लगने से दुकान में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। अगलगी के कारण का पता नहीं चल सका। उक्त गांव निवासी मो. इलियास की बाजार में कपड़े की दुकान है। उसके ठीक बगल की दुकान में उनका बेटा मो. आज़म जनरल स्टोर की दुकान चलाता है। शनिवार की रात पिता पुत्र दुकान बंद कर घर चले गए। देर रात पड़ोसियों ने दुकान के भीतर से आग की लपटें निकलती देख घटना की जानकारी दुकान स्वामी को देते हुए आग बुझाने का प्रयास किया। ग्रामीण काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा सके तब तक दुकान के भीतर रखा सारा सामान जलकर राख हो चुका था। भुक्तभोगी ने घटना की सूचना कोतवाली पुलिस को दी।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3nzdmFw
from NayaSabera.com
0 Comments