नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष आरके सिन्हा राज्यसभा सांसद व राष्ट्रीय अध्यक्ष सुबोध कांत सहाय पूर्व केंद्रीय गृह मंत्री के आह्वान पर रविवार को अखिल भारतीय कायस्थ महासभा द्वारा महासभा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष स्व कैलाश सारंग की प्रथम पुण्यतिथि पर श्रंद्धाजलि सभा कार्यालय पर मनाई गई। प्रदेश अध्यक्ष डॉ इन्द्रशेन श्रीवास्तव मुन्ना ने कहा कि सबसे ज्यादा समय तक सारंग ही कायस्थ महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रहे। मुख्य वक्ता डॉ मनमोहन श्रीवास्तव ने कहा कि स्व कैलाश सारंग ने कायस्थ महासभा को मजबूत करने के साथ साथ राजनीतिक जीवन में भी एक अलग पहचान बनाई। जिलाध्यक्ष नीलमणी श्रीवास्तव ने कहा कि महासभा आज उनके प्रथम पुण्यतिथि पर अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित कर रही हैं और संकल्प लेती हैं कि कायस्थ महासभा को और मजबूत संगठन बनाया जायेगा। इस मौके पर मनीष श्रीवास्तव, भानु श्रीवास्तव, डॉ नीलेश श्रीवास्तव,राजेश श्रीवास्तव,अंकित श्रीवास्तव, उमेश श्रीवास्तव,अमित श्रीवास्तव आदि ने श्रंद्धाजलि अर्पित किया। अध्यक्षता नीलमणी श्रीवास्तव व संचालन राजेश श्रीवास्तव बच्चा भइया ने किया।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3ncRIXh
from NayaSabera.com
0 Comments