नया सबेरा नेटवर्क
मीरगंज,जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के कसेरवा स्थित प्राथमिक विद्यालय पर तैनात प्रधानाध्यापक का राज्य स्तरीय शैक्षिक कार्यशाला में मछलीशहर ब्लॉक से प्रतिभाग करने की जानकारी होते ही ग्रामीणों सहित क्षेत्रवासियों में हर्ष व्याप्त है। नवाचारी शैक्षिक प्रयास एवं बच्चों के नैतिक मूल्यों का विकास विषयक दो दिवसीय राज्य स्तरीय संगोष्ठी का आयोजन पूर्वांचल वि·ाविद्यालय की आर्यभट्ट सभागार में आयोजित किया गया है। जिसमे प्रदेश के बिभिन्न जिलो से नवाचारी शिक्षकों को प्रतिभाग करने के लिए चुनकर बुलाया गया हैं। जिसमे मछलीशहर ब्लॉक के कसेरवा स्थित प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक प्रभात कुमार मिश्र का भी चयन होने के चलते क्षेत्रवासियों सहित ग्रामीणों में हर्ष व्याप्त है। ग्रामीणों का कहना है कि इतने बड़े ब्लॉक में कसेरवा के नवाचारी प्रधानाध्यापक का चयन होना ग्रामीणों के लिए निश्चय ही गर्व की बात है। जहां वह ब्लॉक का प्रतिनिधित्व करेंगे।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/31FDNRt
from NayaSabera.com
0 Comments