नया सबेरा नेटवर्क
पाइप लाइन फटने से सारा पानी सड़क पर बह रहा
जल निगम व लोक निर्माण विभाग को कोस रहे लोग
धर्मापुर, जौनपुर। स्थानीय बाजार की स्थिति इस समय इतनी नारकीय हो गयी है कि उधर से गुजरना लोगों के लिये पूरी तरह दुश्वार हो गया है। इतना ही नहीं, आये दिन लोग गिरकर घायल भी हो रहे हैं। फिर भी सम्बन्धित विभाग या जिम्मेदार लोगों का ध्यान इस ओर नहीं जा रहा है। मालूम हो कि जौनपुर-केराकत मार्ग पर स्थित उक्त बाजार में पाइप लाइन फट गयी है जिसके चलते उस पाइप से होकर आगे जाने वाला पानी सड़क पर बहता रहता है। इसके चलते ही सड़क पर जगह-जगह बड़े गड्ढे हो गये हैं जिसमें पानी भरा रहने से पता न चलने पर साइकिल, मोटरसाइकिल, चार पहिया वाहन वाले आये दिन गिरकर घायल हो रहे हैं। इसको जल निगम विभाग की लापरवाही ही माना जा रहा है, अन्यथा कई बार शिकायत करने के बाद भी न जाने वह ठीक हो जाता। फिलहाल जल निगम के साथ लोक निर्माण विभाग की गलती भी कम नहीं मानी जा सकती है, क्योंकि यदि सड़क ठीक रहता है तो गड्ढे में पानी होने से लोग गिरकर घायल तो न होते? क्षेत्रीय लोगों ने स्थानीय जनप्रतिनिधि के अलावा जल निगम, लोक निर्माण विभाग सहित जिलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराते हुये उक्त समस्या का समाधान करने की मांग किया है।
Ad |
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3ra5GeX
from NayaSabera.com
0 Comments