नया सबेरा नेटवर्क
जगह-जगह निकाली गई रैली व बच्चों में हुआ पुरस्कार वितरण
जौनपुर। चिल्ड्रेंस डे पर बच्चों के द्वारा तिलकधारी मेमोरियल कॉलेज में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन मुख्य अतिथि डॉ. एसके सिंह एवं डॉ. इंद्रजीत सिंह की अध्यक्षता में हुआ। ताइक्वांडो के प्रशिक्षकों के द्वारा बच्चों को अपने बचाव तथा आक्रमण के गुण भी सिखाए गए। प्रत्येक आइटम में बच्चों ने बढ़-चढ़कर के हिस्सा लिया। कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि डॉ. एसके सिंह ने बच्चों को पुरस्कार वितरित किए। इस मौके पर प्रबंधक दिलीप सिंह, प्रधानाचार्या श्रीमती अर्चना सिंह ,डांस टीचर नितिन गुप्ता एवं स्कूल की समस्त शिक्षिकउपस्थित रहे। केराकत संवाददाता के अनुसार आजादी के अमृत महोत्सव और बाल दिवस के मौके पर रविवार को कस्बे में तहसील विधिक सेवा समिती के तत्वाधान में साक्षरता एवं जागरूकता रैली निकाली गई। रैली तहसील परिसर में एसडीएम कार्यालय से शुरू हुई और पूरे कस्बे के भ्रमण के बाद वापस तहसील परिसर में पहुंच कर समाप्त हो गई। रैली में नार्मल स्कूल की छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया। इस मौके पर एसडीएम राजेश कुमार चौरसिया, तहसीलदार राम सुधार राम समेत तहसील कर्मचारी विभूति नारायण सिंह, फतेह बहादुर यादव, प्रवीण कुमार श्रीवास्तव, कैलाश नाथ, अशोक कुमार आदि मौजूद रहे। मछलीशहर संवाददाता के अनुसार बच्चों में शिक्षा के साथ साथ उनके शारीरिक एंव मानसिक विकास के लिए अध्यापकों को समय-समय पर नए-नए कार्यक्रम का आयोजन करना चाहिए। उक्त बातें जेपी इंटरनेशनल विद्यालय में बाल दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में बच्चों एंव उनके अविभावकों को सम्बोधित करते हुए मुख्यातिथि राज्यसभा सांसद सीमा द्विवेदी ने कही। उन्होंने बच्चों से कहा कि आने वाला कल आपके हाथ मे है और आप जैसा चाहेगे वैसा ही भारत बनेगा। इस लिए आप लोग अपनी कठिन मेहनत एंव लगन के शिक्षा ग्रहण कर देश व समाज को नई ऊंचाई पर पहुचाएं।श्रीमती सीमा द्विवेदी ने कहा कि बच्चों को अच्छी शिक्षा मिलना तभी संभव है जब अध्यापकों के साथ-साथ उनके अभिभावकों भी अपना आम योगदान देंगे। विशिष्ट अतिथि पूर्व कमिश्नर गौरी शंकर सिंह ने कहा कि कार्यक्रमों में भाग लेने से बच्चों में कुछ नया करने के लिए प्रेरणा मिलती है। प्रबंधक डॉ जयप्रकाश तिवारी ने कहा कि विद्यालय परिवार बच्चों के लिए सदा इसी प्रकार नए-नए कार्यक्रमो का आयोजन करता रहेगा ताकि बच्चों को जीवन में कुछ करने की प्रेरणा मिलती रहे। प्रधानाचार्य निशा किरण उपाध्याय ने आभार व्यक्त किया। इसके पूर्व बच्चों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया जिसमें नृत्य,कौव्वाली,एकांकी नाटक सहित तमाम कार्यक्रम प्रस्तुत कर आए हुए लोगों का मन मोह लिया। सिंगरामऊ संवाददाता के अनुसार स्थानीय बाजार स्थित मेजर अमर बहादुर सरस्वती सिंह गल्र्स इंटर कॉलेज परिसर में रविवार को बाल दिवस परआयोजित कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। उक्त विद्यालय में बच्चों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें नाटक, प्रहसन, लेखन, वाचन, ग्रुप डांस सहित अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित कर बाल दिवस को धूमधाम से मनाया गया। बच्चों ने पंडित जवाहर लाल नेहरू के जन्म दिवस पर आकर्षक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। वहां उपस्थित बच्चों व अभिभावकों ने उनका उत्साहवर्धन किया। संचालन निधि सिंह ने किया। शालिनी सिंह ने सभी के प्रति आभार जताया। इस मौके पर प्रधान मीणा विनय सिंह, जीतेंद्र प्रताप सिंह, नीरज यादव, शैली त्रिपाठी, पूनम सिंह,पूजा मिश्रा, सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/30jyd6v
from NayaSabera.com
0 Comments