नया सबेरा नेटवर्क
उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ब्लॉक इकाई का हुआ चुनाव
शाहगंज,जौनपुर। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लाक ईकाई का चुनाव जनपदीय अध्यक्ष अमित सिंह की उपस्थिति में चुनाव पर्यवेक्षक अजय सिंह, व चुनाव अधिकारी पारसनाथ यादव, राजीवमणि त्रिपाठी, प्रदीप सूर्या के देख रेख में हुआ। जिसमें सर्वसम्मति से सजल सिंह को ब्लाक अध्यक्ष, धनंजय मिश्रा को ब्लाक मंत्री चुना गया। वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर डा रामयश वि·ाकर्मा, कोषाध्यक्ष पद पर शिवप्रकाश प्रजापति का चयन हुआ। इसके साथ ही कार्यसमिति में रजनीश कुमार, मोईन अकरम, वीरेन्द्र यादव, वेकार हसन, सवापरवीन, मनबहाल गुप्ता, संजीत जायसवाल, सजंय कुमार यादव, राजनाथ बिंद, सुदेश कुमार, नीलम यादव, अंकित कुमार पांडेय, सूर्यनाथ यादव, संदीप सिंह, अमरजीत, फातिमा, शैलेंद्र सिंह, क्षितिज श्रीवास्तव का सर्वसम्मति से चुनाव हुआ। पुष्पा सोनकर को महिला मोर्चा का ब्लाक अध्यक्ष, ममता गुप्ता को ब्लाक मंत्री, कुसुम को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, साधना यादव को संयुक्त मंत्री, माधुरी को कोषाध्यक्ष, व उपाध्यक्ष पद पर नाजिश फातिमा एंव सरिता का चयन हुआ। इस अवसर पर जनपदीय अध्यक्ष अमित सिंह ने शिक्षकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि संघर्ष के इस दौर में हमें एकजुट होकर एक स्वर में लड़ाई लड़ने की जरूरत है। हमें पूर्ण वि·ाास है कि शाहगंज साथी इसमें हमेशा हमारे साथ उपस्थित रहेंगे। इस अवसर पर नवनिर्वाचित ब्लाक अध्यक्ष सजल सिंह ने आभार ज्ञापित करते हुए कहा कि मैं आप सभी को पूर्ण रूप से आ·ास्त करता हूँ कि नवनिर्वाचित शाहगंज कार्यसमिति पूरी निष्ठा ईमानदारी से शिक्षक हितों की रक्षा के लिए सदैव समर्पित रहेगा। इस अवसर पर सतीश पाठक,डा सतीश सिंह,शैलेंद्र सिंह, अतुल सिंह, अर्चना सिंह,रेखा यादव, सरोज सिंह, विशाल सिंह, प्रदीप सूर्या,सुधाकर सिंह, प्रभाकर शुक्ला, इमरान अली, संतोष दूबे, सहित अन्य शिक्षक/शिक्षिकाएं उपस्थित रहीं।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3CZHE8X
from NayaSabera.com
0 Comments