नया सबेरा नेटवर्क
खुटहन,जौनपुर। कोविड-19 के टीकारण अभियान को गति देने के लिए सीडीओ अनुपम शुक्ला ने मंगलवार को ब्लॉक मुख्यालय पर बैठक की। उन्होने मौजूद प्रधानो व अन्य कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि टीकाकरण के चलते ही तीसरी लहर थम गयी। इस क्रम को आगे बढ़ाते रहने से कोरोना जैसी महामारी से पूरी तरह बचा जा सकता है। उन्होंने शत प्रतिशत वैक्सीनेशन वाले गांवों के प्रधानो को विकास के लिए अतिरिक्त दस लाख दिए जाने की घोषणा की। बीएलओ का कार्य देख रही आंगनबाड़ी से कहा कि 18 वर्ष के नए वोटरों का भी टीकाकरण अवश्य कराये। बैठक में डीएसओ संतोष कुमार, डीपीआरओ संतोष कुमार, ब्लॉक प्रमुख बृजेश कुमार यादव, सीएमओ डा लक्ष्मी सिंह , सप्लाई इंस्पेक्टर राकेश कुमार यादव, एबीएसए अरु ण कुमार यादव, बीसीपीएम प्रदीप कुमार, एडीओ पंचायत हौसिला सिंह समेत तमाम आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, ग्राम प्रधान,बीडीसी व एएनएम मौजूद रहे।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3Cnkglx
from NayaSabera.com
0 Comments