धूमधाम से मनायी गयी डा. काशी प्रसाद जायसवाल की जयंती | #NayaSaberaNetwork

धूमधाम से मनायी गयी डा. काशी प्रसाद जायसवाल की जयंती | #NayaSaberaNetwork


नया सबेरा नेटवर्क
लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में मेधावियों का हुआ सम्मान
शुभम जायसवाल
लखनऊ। स्थानीय गांधी भवन प्रेक्षागृह में जायसवाल समाज का सालाना समारोह धूमधाम से मनाया गया। समाज को आगे बढ़ाने में अग्रणी योगदान देने वाले विश्व प्रसिद्ध राष्ट्रवादी, इतिहासकार, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी और मुद्राशास्त्री डा0 काशी प्रसाद की 141वी जयंती पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। समारोह में मुख्य अतिथि रहे सरकार के कैबिनेट मंत्री रविंद्र जायसवाल ने कहा कि समाज के लोगों को शिक्षित कर हर क्षेत्र में आगे बढ़ाने का काम किया जा रहा है। समाज के लोगों को राजनैतिक रूप से भी मजबूत किया जा रहा है। उन्होंने हाल ही जिला पंचायत चुनाव में सफल रहे प्रधानों, प्रमुखों और बीडीसी के साथ जिलाध्यक्षों को सम्मानित भी किया। विशिष्ट अतिथि मानव जायसवाल राष्ट्रीय प्रवक्ता टीएमसी, स्वागताध्यक्ष अखिलेश जायसवाल, राजकुमार गुप्त उपस्थित रहे। इस दौरान हाल ही में हाईस्कूल और इंटर की परीक्षाओं में प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण सहित तमाम प्रतियोगी परीक्षाओं के जरिए मेडिकल और इंजीनियरिंग के लिए चयनित छात्र-छात्राओं को भी समाज की तरफ से सम्मानित किया गया। इस मौके पर पूर्व बेसिक शिक्षा मंत्री अनुपमा जायसवाल एवं महापौर संयुक्ता भाटिया के साथ ही जायसवाल समाज से जुड़े विभिन्न क्षेत्रों की नामी-गिरामी हस्तियां भी मौजूद रहीं। कार्यक्रम के महामंत्री सुरेश जायसवाल ने समाज के युवाओं से अपील किया कि वह आने वाले समय में होने वाले चुनावों में भी सभी राजनीतिक पार्टियों में भागीदारी करें। उन्होंने साफ कहा कि बिना राजनीतिक संरक्षण के किसी भी समाज को आगे नहीं बढ़ाया जा सकता, इसलिए जरूरत है और समय की मांग भी है कि राजनीतिक रूप से अपने समाज को मजबूत करने की दिशा में युवा आगे आएं। समाज के अध्यक्ष जीपी जायसवाल ने बताया कि जो बच्चे पढ़ने और खेलने में अव्वल हैं परंतु उनके परिवार की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है, ऐसे बच्चों की पढ़ाई और उनके खेल में भागीदारी का पूरा खर्चा समाज की तरफ से उठाया जाएगा। यही नहीं, जो बच्चे मेडिकल और इंजीनियरिंग की पढ़ाई में चयनित हो रहे हैं, उन्हें भी आर्थिक रूप से मदद दी जाएगी। उन्होंने कहा कि जो बच्चे प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर पर खेलों में हिस्सा ले रहे हैं, उन्हें भी समाज की तरफ से प्रोत्साहित किया जाएगा और हर संभव मदद भी दी जाएगी। इस मौके पर समाज की तरफ से कई सांस्कृतिक कार्यक्रम, क्विज, खेलकूद प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया। समारोह के मीडिया संचालक एवं कार्यक्रम संयोजक मनीष जायसवाल और इं. चेतन जायसवाल ने सभी आगंतुकों का स्वागत करते हुये आभार प्रकट किया। साथ ही कहा कि कोरोना की वजह से बीते दो सालों में समाज का सालाना कार्यक्रम आयोजित नहीं हो सका था परंतु अब पूरी गाइडलाइन और नियमों का पालन करते हुए समाज के सभी कार्यक्रम निर्बाध रूप से आयोजित किए जाएंगे। इस अवसर पर तमाम स्वजातीय बंधु उपस्थित रहे।

*हीरो की कोई भी मोटरसाइकिल व स्कूटर खरीदिये और पाइये एक निश्चित उपहार | आटो व्हील्स हीरो जहांगीराबाद | #NayaSaberaNetwork* https://www.nayasabera.com/2021/10/nayasaberanetwork_600.html --- *धनतेरस एवं दिवाली धमाका ऑफर घर ले आइए हीरो और अपनों की खुशियों को दीजिए रफ्तार | हीरो की कोई भी मोटरसाइकिल व स्कूटर खरीदिये और पाइये एक निश्चित उपहार | आटो व्हील्स हीरो जहांगीराबाद, जौनपुर, मो. 7290084876 अहमद, खां मण्डी, पॉलिटेक्निक चौराहा, जौनपुर, मो. 9076609344 | वेंकटेश्वर आटो मोबाइल विशेषरपुर, पचहटियाँ, जौनपुर मो. 7290046734*
Ad

*एस.आर.एस. हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेन्टर स्पोर्ट्स सर्जरी डॉ. अभय प्रताप सिंह (हड्डी रोग विशेषज्ञ) आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेंट ऑर्थोपेडिक सर्जन # फ्रैक्चर (नये एवं पुराने) # ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी # घुटने के लिगामेंट का बिना चीरा लगाए दूरबीन # पद्धति से आपरेशन # ऑर्थोस्कोपिक सर्जरी # पैथोलोजी लैब # आई.सी.यू.यूनिट मछलीशहर पड़ाव, ईदगाह के सामने, जौनपुर (उ.प्र.) सम्पर्क- 7355358194, Email : srshospital123@gmail.com*
Ad

*आपकी सुंदरता मे चार चाँद लगाएं, गहना कोठी के अद्भुत आभूषण। 😇✨ 📌Address : हनुमान मंदिर के सामने कोतवाली चौराहा, जौनपुर। 📞 998499100, 9792991000, 9984361313 📌Address : सद्भावना पुल रोड़, नखास, ओलन्दगंज, जौनपुर 📞 9938545608, 7355037762, 8317077790*
Ad
 


from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3cYlsBi


from NayaSabera.com

Post a Comment

0 Comments