नया सबेरा नेटवर्क
मुम्बई। महात्मा ज्योतिबा फुले को उनकी पुण्यतिथि के अवसर पर "पत्रकारिता मिशन संस्था" द्वारा संस्था कार्यालय कांदिवली (पूर्व) में परिचर्चा एवं काव्यगोष्ठी आयोजित कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ पत्रकार एवं साहित्यकार मधुराज मधु ने किया तथा प्रमुख वक्ता के तौर पर वरिष्ठ शिक्षक गंगा प्रसाद तिवारी एवं प्रधानाध्यापक एन एल विद्यालय- मिथिलेश मिश्र तथा जौनपुर से पधारे वरिष्ठ कांग्रेसी नेता व समाज सेवक सुरेन्द्र त्रिपाठी उपस्थित रहे। जहाँ वरिष्ठ शिक्षक गंगा प्रसाद तिवारी ने शिक्षा, साहित्य एवं समाज सुधार को लेकर महात्मा के कृतित्व का उल्लेख करते हुये शिक्षा के साथ संस्कार का होना आवश्यक बताया वहीं कार्यक्रम अध्यक्ष मधुराज मधु ने महात्मा के महत्व को रेखांकित करते हुये ऐसे आयोजन के लिए आयोजकों की भूरि- भूरि प्रशंसा की। वरिष्ठ कवि राम सिंह, जवाहर लाल निर्झर, रवि यादव, जाक़िर हुसैन रहबर एवं राकेशमणि तिवारी द्वारा कविता के माध्यम से श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
संचालन वरिष्ठ कवि एवं संस्था उपाध्यक्ष राम सिंह द्वारा किया गया और अंत में संस्था अध्यक्ष राकेश मणि तिवारी ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए अपने वक्तव्य से महात्मा ज्योतिबा फुले के व्यक्तित्व एवं कृतित्व को रेखांकित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुये कहा कि व्यक्ति जब समाज के हित हेतु किसी व्यवधान के सामने झुके और रुके बगैर सबकुछ न्यौछावर करने को उद्यत रहता है तो वह महात्मा ज्योतिबा फुले बन जाता है लेकिन यदि वह सनातन को समर्पित होकर समाज के उत्थान को अग्रसर होता है तो वह मनुष्य से ही भगवान विरसा मुंडा भी बन जाता है। सहयोगी के तौर पर संस्था के सचिव विनय प्रकाश दुबे, कोषाध्यक्ष अनुराग मिश्र, पत्रकार दिनेश वर्मा, अखिलेश पाण्डेय एवं शिवम तिवारी का विशेष सहयोग उल्लेखनीय रहा।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3I2Y18j
from NayaSabera.com
0 Comments