नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। शहर के रूहट्टा स्थित राजेश स्नेहा ट्रस्ट ऑफ एजुकेशन दिव्यांग हेतु स्कूल एवं पुनर्वास केंद्र पर पन्ना लाल स्वतंत्रता संग्राम सेनानी जनकल्याण समिति द्वारा स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पन्ना लाल सेठ की 28वीं पुण्यतिथि पर दीप प्रज्ज्वलित एवं माल्यार्पण कर संस्थापक/अध्यक्ष शिवा वर्मा के नेतृत्व में मनायी गयी। इस मौके पर उन्होंने कहा कि दिव्यांग बच्चों के बीच अपने दादाजी की पुण्यतिथि मनाकर हमें बड़ा अच्छा लगा। इसी के साथ दिव्यांग बच्चों की कुछ सेवा करने का अवसर प्राप्त हुआ। दिव्यांग बच्चे मिठाई, बिस्किट, टाफी, नाश्ता आदि पाकर बहुत प्रसन्न हुए। उनके चेहरे पर मुस्कान देखकर मेरा तो जीवन सफल हो गया। इस मौके पर राजेश साहू, हिमांशु वर्मा, युवराज वर्मा, ज्योति वर्मा, राजेश यादव, बृजेश, अशोक कुमार आदि उपस्थित रहे।
सरस्वती शिशु मन्दिर गौराबादशाहपुर से 1 को निकलेगी तिरंगा यात्रा
गौराबादशाहपुर, जौनपुर। स्वतंत्रता दिवस की 75वीं वर्षगांठ पर अमृत महोत्सव के उपलक्ष में भव्य तिरंगा यात्रा 1 दिसंबर दिन बुधवार को प्रातः 10 बजे सरस्वती शिशु मंदिर माध्यमिक विद्यालय गौराबादशाहपुर निकाली जायेगी। विद्यालय से प्रारंभ होकर ग्रामोदय इंटर कालेज गौराबादशाहपुर में भारत माता की आरती के साथ संपन्न होगी। राष्ट्र प्रेमियों से निवेदन है कि अधिक से अधिक संख्या में तिरंगा यात्रा में सम्मिलित होकर स्वतंत्रता दिवस के अमर शहीदों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित करें। सम्भव हो सके तो साथ में तिरंगा लेकर आयें। इस आशय की जानकारी अमृत महोत्सव समिति खण्ड धर्मापुर के कमलेश जी ने प्रेस को जारी विज्ञप्ति के माध्यम से दी है।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3CYqkkI
from NayaSabera.com
0 Comments