नया सबेरा नेटवर्क
नोएडा । तोक्यो पैरालिंपिक (Tokyo Paralympics 2020) में पदक लाकर देश का नाम रोशन करने वाले खिलाड़ी गौतमबुद्ध नगर के डीएम (Gautambuddh Nagar DM) सुहास एलवाई (Suhas LY) को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने अर्जुन अवॉर्ड (Arjuna Award) से सम्मानित किया। सुहास एलवाई ने बैडमिंटन सिंगल्स में सिल्वर मेडल लाकर नोएडा समेत पूरे देश की शान बढ़ाई थी। वह देश के पहले आईएएस हैं, जिन्हें पैरालंपिक्स में सिल्वर मेडल जीता है। अब उन्हें अर्जुन पुरस्कार मिला है।
जिलाधिकारी सुहास एलवाई पहले आईएएस अफसर होंगे, जिन्हें अर्जुन अवॉर्ड से नवाजा गया। कुछ दिन पहले ही अर्जुन अवॉर्ड के लिए सुहास एलवाई के नाम की सिफारिश की गई थी। वहीं, 35 खिलाड़ियों को अर्जुन अवॉर्ड सम्मान के लिए चुना गया है।
सुहास लालिनाकेरे यथीराज (सुहास एलवाई) उत्तर प्रदेश कैडर के बैच 2007 के आईएएस अफसर हैं। वह उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के भरोसेमंद अफसरों में से एक माने जाते हैं। इसके साथ ही सुहास एलवाई पैरालंपिक बैडमिंटन खिलाड़ी भी हैं।
डीएम सुहास एलवाई ने अपने खिलाड़ी की शुरुआत आईएस बनने के बाद की। जब वो आजमगढ़ में 2016 में डीएम थे, तभी वहां से शौक के लिए खेलना शुरू किया। लेकिन कब ये शौक जूनून में बदल गया पता ही नहीं चला। और फिर क्या एक प्रोफेशनल खिलाड़ी के जैसे उन्होंने अपनी ट्रेनिंग शुरू कर दी।
अर्जुन अवॉर्ड देश के सर्वोच्च सम्मानित खेल पुरस्कारों में से एक है। अपने शानदार प्रदर्शन से दुनिया में भारत का नाम रोशन करने वाले तथा खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने के लिए यह अवॉर्ड भारतीय खेल मंत्रालय की ओर से दिया जाता है।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3c8JVDD
from NayaSabera.com
0 Comments