नया सबेरा नेटवर्क
लाइनमैन की मौत के बाद ग्रामीणों ने किया था चक्का जाम
सिकरारा,जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्रामसभा सिऊरा में बीते सोमवार को ट्रांसफार्मर में आई तकनीकी कमी को दूर करते समय करंट लगने से प्राइवेट लाइनमैन नंदलाल यादव निवासी मेहंदी की मौत के बाद आक्रोशित ग्रामीण शव नहीं उतारने दे रहे थे। इसके अलावा लोगों ने सिकरारा पावर हाउस के सामने हाइवे पर लगभग तीन घंटे जाम कर दिया था। पुलिस को जाम हटाने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी थी और आने जाने वाले राहगीरों को दिक्कत उठानी पड़ी थी। इस संबंध में पुलिस विभाग के उच्चाधिकारियों के निर्देश पर थानाध्यक्ष सैयद हुसैन मुंतजर ने खुद तहरीर दिया है। जिस पर पुलिस ने 19 नामजद व 60 अज्ञात लोगों के खिलाफ धारा 143, 186, 188, 341, 353 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस के इस कानूनी कार्यवाही से ग्रामीणों में आक्रोश व खलबली मची हुई है। इस संबंध में पूछने पर थानाप्रभारी ने बताया कि शव न उतारने देना, सड़क जाम करना व पुलिस के कानूनी कार्यवाही में बाधा उत्पन्न करना कानूनन अपराध है। इसलिए इन लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया। इस संबंध में बताते चलें कि प्राइवेट लाइनमैन जिस समय सिऊरा गांव में लाइन बनाने के लिए गया था तो बनाने से पहले शट डाउन ले लिया था। इसके बाद जब वह बनाने लगा उसी समय सिकरारा पावर हाउस के कर्मचारियों ने बिजली की सप्लाई चालू कर दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इसी बात को लेकर ग्रामीण आक्रोशित हो गए थे। इस संबंध में गांव के प्रधान उमेश यादव ने कहा कि कुछ राजनीतिक पार्टियों के द्वारा अपनी राजनीतिक रोटी सेंकने के लिए ग्रामीणों को उकसाया गया था। जबकि किसी भी ग्रामीण को ऐसा कोई काम नहीं करना चाहिए था जिससे कि पुलिस के काम में व्यवधान उत्पन्न हो।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3naH6XU
from NayaSabera.com
0 Comments