नया सबेरा नेटवर्क
चंदवक,जौनपुर। औड़िहार जौनपुर रेल प्रखंड के डोभी रेलवे स्टेशन के समीप गेट नं.12 से गेट नं.13 के मध्य उत्तर तरफ संपर्क मार्ग व पुरानी क्रासिंग को खोलने को लेकर ग्रामीणों ने प्रधान अमरजीत यादव व पूर्व प्रधान प्रकाश यादव गुड्डू के नेतृत्व में मंडल रेल प्रबंधक रामाश्रय पांडेय को पत्रक सौंपा। ग्रामीणों ने दर्जनों गांवों को पुरानी क्रासिंग बंद होने से हो रही असुविधा से डीआरएम को अवगत कराया। श्री पांडेय ने ग्रामीणों की बातों को ध्यान से सुना तथा समस्या की गंभीरता को देखते हुए स्थलीय निरीक्षण कर समस्या को बारीकी से समझा। उन्होंने समस्या समाधान का ग्रामीणों को आ·ाासन दिया। इस अवसर पर प्रधान रमेश यादव,पूर्व प्रधान राम अनुज यादव,रामे·ार सिंह,योगेंद्र प्रताप सिंह,भोनू यादव,दयाराम यादव सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3uGJSqZ
from NayaSabera.com
0 Comments