नया सबेरा नेटवर्क
आयुष्मान कार्ड तीव्र गति से बनाने का दिया निर्देश
जौनपुर। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने गुरूवार को जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान विभिन्न वार्डों की गहनता से निरीक्षण करते हुए मरीजों के बेहतर इलाज के निर्देश दिए। उन्होंने चिकित्सकों को मरीजों के उपचार में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतने के निर्देश दिए। आयुष्मान भारत योजना के तहत 5 कार्ड बनाए गए थे, जिस पर निर्देश दिया कि तीव्र गति से आयुष्मान के कार्ड बनाया जाएं। तारा उरई गांव के घनश्याम शुक्ला के द्वारा जिलाधिकारी के समक्ष शिकायत की गई कि चिकित्सकों के द्वारा दवा बाहर से लिखी जाती है, जिस पर जिलाधिकारी द्वारा सीएमएस डॉ ए.के. शर्मा को जांच कर कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि किसी भी दशा में मरीजों को बाहर की दवा न लिखी जाए। दंत विभाग के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने दंत चिकित्सक डॉ. मानसी से कहा कि इलाज के लिए सभी प्रकार के आवश्यक उपकरण उपलब्ध रहे। माउथ कैंसर के मरीजों के पहचान कैसे की जाती है, इसके संबंध में जानकारी ली साथ ही चिकित्सकों से पोस्ट कोविड-19 लक्षण के संबंध में जानकारी प्राप्त की गई। इस दौरान जिलाधिकारी के द्वारा प्रधानमंत्री के पीएसए" ऑक्सीजन संयंत्र के उद्घाटन कार्यक्रम का सजीव प्रसारण भी देखा गया। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी जीएसबी लक्ष्मी, डॉ राजीव, डॉ. एस.के. यादव सहित अन्य चिकित्सक, अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3BnFsb9
from NayaSabera.com
0 Comments