नया सबेरा नेटवर्क
मृत्यु भोज, दहेज जैसे सामाजिक कलंक बंद होने चाहिए:बद्री प्रसाद
मुंगराबादशाहपुर,जौनपुर। क्षत्रियों का दायित्व समाज के सभी वर्गों के बीच सामंजस्य स्थापित करते हुए स्वस्थ समाज का निर्माण करना है। संगठन को आगे बढ़ाने में समाज के युवाओं एवं महिलाओं को पहल करने की जरूरत है। उक्त बातें ग्राम रामनगर में स्थित दान बहादुर सिंह इंटरमीडिएट कॉलेज में आयोजित क्षत्रिय समाज दशा दिशा दान बहादुर सिंह शिक्षा प्रसार समिति के बैनर तले मुख्य अतिथि प्रदेश के सेवानिवृत्त पुलिस महानिदेशक सुलखान सिंह ने कहीं। उन्होंने कहा कि इसके लिए युवाओं एवं महिलाओं को आगे बढ़कर समाज को नई दिशा देने में सक्रिय सहयोग देना आवश्यक है। विशिष्ट अतिथि कमिश्नर सीमा उत्पाद गौरी शंकर सिंह ने कहा कि संपूर्ण क्षत्रिय समाज को संगठित होने की जरूरत है। संगठन में ही शक्ति होती है। इससे सरकार को हमारी शक्ति का एहसास होगा और तभी हम अपने अधिकारों की रक्षा कर पाएंगे। आयोजक रिटायर्ड आईजी बद्री प्रसाद सिंह ने मृत्यु भोज में शामिल ना होने, दहेज न लेने -देने, कन्या भ्रूण हत्या रोकने और अशिक्षा का अंधियारा दूर करने के लिए लोगों को संकल्पित किया। क्षत्रिय सभा के बैठक में विभिन्न मुद्दों पर विचार विमशर््ा किया गया। जिसमें संगठन की मजबूती और बच्चों का शिक्षा पर जोर दिया गया। सेवानिवृत्त आईजी दयाशंकर सिंह ने कहा कि हमारे संगठन की मजबूती के लिए आपसी कटुता भूलाकर एक होना होगा। सेवानिवृत्त आईजी सीआरपीएफ नागेंद्र सिंह ने कहा कि जब तक हमारे समाज के निर्धन व कमजोर पढ़कर आगे नहीं बढ़ेंगे तब तक समाज का संपूर्ण विकास नहीं होगा। संयोजक बद्री प्रसाद सिंह ने मुख्य अतिथि सुलखान सिंह, रिटायर्ड आईजी, दयाशंकर सिंह व शैलेंद्र प्रताप सिंह, तथा नागेंद्र सिंह सेवानिवृत्त प्रो. धर्मपाल सिंह, कमिश्नर गौरी शंकर सिंह, रिटायर्ड प्रिंसिपल उदय पाल सिंह, वरिष्ठ पत्रकार शीतल सिंह, व प्रो. काशीनाथ सिंह सहित अतिथियों को अंगवस्त्रम पहना व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। संचालन बद्री प्रसाद सिंह तथा अध्यक्षता प्रो. धर्मपाल सिंह ने किया। इस अवसर पर डॉ राजकुमार सिंह चौहान, पप्पू सिंह, शुभम सिंह,शशांक सिंह, गुड्डन सिंह, पुष्पेंद्र सिंह, पवन सिंह व धीरेंद्र सिंह, शीतल सिंह सहित आदि लोग मौजूद रहे।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/2Y0tVQP
from NayaSabera.com
0 Comments