नया सबेरा नेटवर्क
चंदवक,जौनपुर। स्थानीय पुलिस ने गश्त के दौरान मुखबिर की सूचना पर पुल के पास से स्कार्पियों से आठ सौ किग्रा प्रतिबंधित मांस बरामद कर एक व्यक्ति को स्कार्पियों सहित गिरफ्तार कर चालान कर दिया। थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह व एसआई विभूति नारायण राय फोर्स के साथ गश्त कर रहे थे कि मुखबिर से सूचना मिली कि प्रतिबंधित मांस चार पहिया वाहन से एक व्यक्ति लेकर वाराणसी जा रहा है। पुलिस ने पुल पर घेराबंदी कर स्कार्पियों से ले जा रहे आठ सौ किग्रा प्रतिबंधित मांस संग एक व्यक्ति को दबोच लिया। पूछने पर उसने अपना नाम मौजम अहमद पुत्र जहीर निवासी वैरीडीहा, थाना देवगांव आजमगढ़ बताया। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर उसका चालान कर दिया और स्कार्पियों सीज कर दिया। क्षेत्राधिकारी शुभम तोदी की उपस्थिति में चिकित्सक डॉ. राधेमोहन ने प्रतिबंधित मांस को मेडिकल परीक्षण के लिए फोरेंसिक लैब आगरा भेज दिया।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3w1zLhu
from NayaSabera.com
0 Comments