नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर । सपा के नवनियुक्त प्रदेश प्रमुख महासचिव राज नारायण बिन्द का शनिवार को जिले में प्रथम आगमन पर सिंगरामऊ बॉर्डर से समाजवादी पार्टी के जिलाअध्यक्ष लालबहादुर यादव के नेतृत्व मे नेता कार्यकर्ता ने पार्टी कार्यालय तक जगह-जगह जोरदार स्वागत किया। राजनरायन बिंन्द ने कहा पार्टी ने जो मुझे इतना बड़ा सम्मान दिया मैं पिछड़े का बेटा आज इतने बड़े दल का प्रदेश प्रमुख महासचिव बनाया गया हूं। स्वागत समारोह में मुख्य रूप से विधायक लकी यादव, पूर्व सांसद तूफानी सरोज, पूर्व विधायक श्रद्धा यादव, अरशद खाँ,जगदीश नरायन राय,राजबहादुर यादव, श्याम बहादुर पाल, प्रवक्ता राहुल त्रिपाठी, शकील अहमद, डां जितेंद्र यादव,संजय सरोज, विवेक रंजन यादव, शुशील श्रीवास्तव, पूनम मौर्या, राजदेव यादव, श्रवण जयसवाल,आजम खां शरफराज खाँ,नन्दलाल यादव,गौरी सोनकर,श्याम नरायन बिन्द, रमेश साहनी,शिवजीत यादव, भानु प्रताप मौर्या,मालती निषाद उषा यादव सोनी यादव पंकज यादव, कमालुद्दीन अंसारी राजा समाजवादी मंयाकान्त यादव, लाल मोहम्मद रायनी, रिज़वान हैदर राजा, साजिद अलीम आदि मौजूद रहे। संचालन जिलामहाचिव हिसामुद्दीन शाह ने किया।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3B81A8C
from NayaSabera.com
0 Comments