नया सबेरा नेटवर्क
मुंबई । लखीमपुर खीरी में मारे गए किसानों के परिवारों से मिलने निकली प्रियंका गांधी को बीच में ही रोककर नजरबंद किया गया और फिर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा की गई इस कार्रवाई के विरोध स्वरूप गुरुवार से देशभर में कांग्रेस पार्टी जेल भरो आंदोलन शुरू करने जा रही है। इस बात की घोषणा महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने की है।
मीडियाकर्मियों से बातचीत करते हुए पटोले ने कहा कि 4 अक्टूबर 1977 को जनता पार्टी की सरकार ने इंदिरा गांधी को गिरफ्तार किया था। उसी घटना की पुनरावृत्ति अब की जा रही है। प्रियंका गांधी को गिरफ्तार कर बीजेपी ने वही घटना दोहराई है। उस समय जनता पार्टी की जो हालत हुई थी, वही हालत अब बीजेपी की होने वाली है।
देश में फिलहाल दोबारा तानाशाही देखने को मिल रही है। हालांकि जनता ऐसे लोगों को ठिकाने पर जरूर लाएगी। फिलहाल भ्रष्टाचार के आरोपों से घिरे हुए नेता, मंत्री बनते हुए नजर आ रहे हैं। केंद्र सरकार के काले कानूनों के विरोध में पूरे देश का किसान एकजुट है। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश जाने वाले थे। लेकिन उनके हवाई जहाज को लैंड होने ही नहीं दिया गया, उन्हें वापस जाना पड़ा। केंद्र की और राज्य की बीजेपी सरकार, कांग्रेस परिवार से घबराई हुई नजर आ रही है।
शरद पवार ने लखीमपुर खीरी की घटना के लिए बीजेपी को जिम्मेदार माना है। उन्होंने कहा कि किसानों पर बीजेपी के लोगों द्वारा गाड़ी चढ़ाने और आंदोलन को दबाने का काम पूरे देश ने देखा है। इस पूरे मामले की जांच सुप्रीम कोर्ट के विद्यमान जज से करवाई जानी चाहिए। इस मामले का सिर्फ निषेध करने से काम नहीं चलेगा।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3lbfEtb
from NayaSabera.com
0 Comments