सरकारी व गैर सरकारी प्रतिष्ठानों में मनाई गई सरदार पटेल की जयंती | #NayaSaberaNetwork



सरकारी व गैर सरकारी प्रतिष्ठानों में मनाई गई सरदार पटेल की जयंती | #NayaSaberaNetwork


नया सबेरा नेटवर्क
महिलाओं ने दी वल्लभ भाई पटेल को 'सरदार" की उपाधि: कुलपति
राष्ट्रीय एकता दिवस पर पुलिस कर्मियों को दिलाई गई शपथ 
जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल वि·ाविद्यालय में रविवार को सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा पर कुलपति, रजिस्ट्रार समेत शिक्षकों ने माल्यार्पण किया। कुलपति प्रो.निर्मला एस.मौर्य ने शिक्षकों, कर्मचारियों और छात्रों को राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ दिलाई। एकलव्य स्टेडियम तक रन फॉर यूनिटी मार्च निकाला गया जिसकी अगुवाई सहायक कुलसचिव दीपक कुमार सिंह, बबीता सिंह और अन्नू त्यागी ने किया। कुलपति ने कहा कि बारडोली सत्याग्रह आंदोलन के सफल होने के बाद वहां की महिलाओं ने वल्लभभाई पटेल को 'सरदार" की उपाधि प्रदान की थी। कुलसचिव महेंद्र कुमार ने कहा कि किसी भी देश का आधार उसकी एकता और अखंडता में होता है और सरदार पटेल देश की एकता के सूत्रधार थे। फार्मेसी संस्थान में डॉ विनय वर्मा के नेतृत्व में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इसमें दर्जनों लोगों ने रक्तदान किया। इस अवसर पर वीएन सिंह, प्रो.बीबी तिवारी, प्रो.मानस, प्रो.अजय द्विवेदी, प्रो.एके श्रीवास्तव, प्रो. अविनाश पार्थीडकर, प्रो. देवराज सिंह, डॉ संतोष कुमार, डॉ राजकुमार, डॉ राकेश यादव, डॉ मनोज मिश्रा, डॉ सुनील कुमार, डॉ रामनरेश ,डा राजीव कुमार, अनु त्यागी,डॉ विनय वर्मा,डॉ आलोक दास, डॉ धर्मेंद्र सिंह ,डॉ रेखा पाल, डॉ झांसी मिश्र,सुशील प्रजापति मौजूद रहे। वहीं भारतीय मज़दूर संघ के जिलाध्यक्ष फूलचंद भारती ने कलेक्ट्रेट स्थित विकास भवन के प्रांगण में सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। मीरगंज संवाददाता के अनुसार स्थानीय क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय कसेरवा पर देश के प्रथम गृहमंत्री लौह पुरु ष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। प्रधानाध्यापक प्रभात कुमार मिश्र ने कहा कि देश की रियासत का एकीकरण कर अखंड भारत के निर्माण में सरदार की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। उन्होंने कहा कि खेड़ा ,बरदोली जैसे प्रसिद्ध आंदोलन के लिए वल्लभभाई पटेल को सरदार का नाम दिया गया। इन्हें भारत के सर्वोच्च सम्मान भारत रत्न से भी सम्मानित किया गया। इस मौके पर अमरनाथ गिरी, छविनाथ पाल, महेंद्र पाल, विनय दुबे ,विशाल राजकुमार , संजय, विजय, साहिल सहित अन्य लोग मौजूद रहे। खुटहन संवाददाता के अनुसार स्थानीय थाना परिसर में थानाध्यक्ष समेत समस्त पुलिसकर्मियों ने सरदार बल्लभ भाई पटेल के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। सभी पुलिस कर्मियों ने राष्ट्रीय एकता एवं अखंडता बनाए रखने में अपने कर्तव्यपरायणता की शपथ ली। माँ गायत्री रामनरेश महिला महाविद्यालय गायत्रीनगर डिहिया में शिक्षको ने पूष्प अर्पित कर जयंती मनाई। प्राचार्य डा. श्रीकृष्ण पांडेय ने कहा कि सरदार पटेल का पूरा जीवन देश के लिए समर्पित रहा। इसके अलावा ग्राम विकास इंटर कालेज, डॉ. तरु णीकांत शिक्षा निकेतन, गजराज सिंह इंटर कॉलेज जमुनियाँ में भी जयंती मनाई गयी। सिकरारा संवाददाता के अनुसार लौह पुरु ष सरदार वल्लभभाई पटेल के जन्म दिन को राट्रीय एकता दिवस के रूप में आज समूचा राष्ट्र मना रहा है। इसी क्रम में थानाध्यक्ष सैयद हुसैन मुंतजर की देखरेख में पुलिसकर्मियों को राट्रीय एकता के लिए राष्ट्र के एकता अखंडता व अक्षुणता बनाये रखने को लेकर शपथ दिलाई गई। इस मौके पर उपनिरीक्षक विजय शंकर यादव,विनोद यादव,संतराम यादव संजय सिंह सहित पुलिस कर्मियों ने परेड के दौरान शपथ ली।

*Ad : जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
Ad

*समस्त जनपदवासियों को शारदीय नवरात्रि, दशहरा, धनतेरस, दीपावली एवं छठ पूजा की हार्दिक शुभकानाएं: एस.आर.एस. हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेन्टर स्पोर्ट्स सर्जरी डॉ. अभय प्रताप सिंह (हड्डी रोग विशेषज्ञ) आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेंट ऑर्थोपेडिक सर्जन # फ्रैक्चर (नये एवं पुराने) # ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी # घुटने के लिगामेंट का बिना चीरा लगाए दूरबीन # पद्धति से आपरेशन # ऑर्थोस्कोपिक सर्जरी # पैथोलोजी लैब # आई.सी.यू.यूनिट मछलीशहर पड़ाव, ईदगाह के सामने, जौनपुर (उ.प्र.) सम्पर्क- 7355358194, Email : srshospital123@gmail.com*
Ad


*हीरो की कोई भी मोटरसाइकिल व स्कूटर खरीदिये और पाइये एक निश्चित उपहार | आटो व्हील्स हीरो जहांगीराबाद | #NayaSaberaNetwork* https://www.nayasabera.com/2021/10/nayasaberanetwork_600.html --- *धनतेरस एवं दिवाली धमाका ऑफर घर ले आइए हीरो और अपनों की खुशियों को दीजिए रफ्तार | हीरो की कोई भी मोटरसाइकिल व स्कूटर खरीदिये और पाइये एक निश्चित उपहार | आटो व्हील्स हीरो जहांगीराबाद, जौनपुर, मो. 7290084876 अहमद, खां मण्डी, पॉलिटेक्निक चौराहा, जौनपुर, मो. 9076609344 | वेंकटेश्वर आटो मोबाइल विशेषरपुर, पचहटियाँ, जौनपुर मो. 7290046734*
Ad



from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3pS420Y


from NayaSabera.com

Post a Comment

0 Comments