नया सबेरा नेटवर्क
मुंबई। बृहन्मुंबई महानगरपालिका अंतर्गत सांताक्रुज के गोलीबार मनपा हिंदी शाला के के यशस्वी तथा गौरवशाली व्यक्तित्व के धनी आदर्श शिक्षक तथा सुप्रसिद्ध साहित्यकार एवं वरिष्ठ पत्रकार शिवपूजन सोमदत्त पांडेय का संपूर्ण अक्तूबर मास तक मनाए जाने वाले सेवा साफल्य समारोह के अंतर्गत आज अपराह्न 1 बजे से 4 बजे तक एफ उत्तर विभाग के शिष्ट प्रतिनिधिमंडल के तत्वावधान में शाला कार्यालय में कोविड - 19 की मर्यादाओं को ध्यान में रखते हुए क्रमिक सेवा सम्पूर्ति सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मनपा शिक्षण एफ उत्तर विभाग के लोकप्रिय विभाग निरीक्षक जगदीश एन गायकवाड ने किया। सर्वप्रथम धार्मिक तथा आध्यात्मिक व्यक्तित्व से समृद्ध शिक्षक विश्वनाथ तिवारी तथा पवन कुमार शुक्ल के तत्वावधान में दीप प्रज्ज्वलन , सरस्वती पूजन ,गणेश वंदना तथा सरस्वती वंदना का स्वर लय के साथ प्रस्तुतीकरण किया गया। विधिवेत्ता व आदर्श शिक्षक लल्लन यादव ने कार्यक्रम की प्रताविकी को प्रस्तुत करते हुए साहित्यकार श्रीयुत पांडेय के व्यक्तित्व तथा कृतित्व का अतिशय सुंदर विवेचन प्रस्तुत किया। प्रमुख अतिथि के रूप में लोकमंगल सेवा संघ के उपाध्यक्ष तथा एफ उत्तर विभागक के एस एम सी अध्यक्ष मार्कंडेय गिरी, शिक्षक सेना के अध्यक्ष के पी नाईक , नव नियुक्त उप कार्याध्यक्ष उपेंद्र प्रताप राय, कोषाध्यक्ष विजय बहादुर सिंह , महाराष्ट्र आदर्श शिक्षक सेवा संघ के संस्थापक अध्यक्ष राजेश सिंह , महापौर पुरस्कृत मुख्य शिक्षिका श्रीमती लीलावती सिंह, विद्वान मुख्य शिक्षक अनिल द्विवेदी , राधेश्याम पांडेय, विनोद कुमार मिश्र,देवेंद्र कुमार सिंह, कुशल कवि हृदय अरविंद पांडेय ,स्वर सम्राट मुख्य शिक्षक पंचदेव मौर्य , सूर्यकांत विरकर, प्रितपाल कौर अरोरा तथा शिक्षक आलोक प्रताप सिंह, अजय कुमार पाल साहित्यकार राम अवतार यादव, उमाशंकर यादव, रविन्द्र पाटिल, सुधीर कोचे, अनिल कुरील सहित शिक्षा, समाज तथा साहित्य की मानी जानी हस्तियों ने भी सत्कार मूर्ति श्री पांडेय के आदर्श , संदेश तथा जीवन सार का यशोगान व गुणगान करते हुए उन्हें मानपत्र, श्रीफल, शाल, पुष्प गुच्छ, उपहार की अन्य वस्तुएं प्रदान कर अभिनंदन तथा वंदन किया। इस अवसर पर मुंबई तथा ठाणे के माने जाने सामाजिक संगठन प्रतिनिधि, शिक्षण समिति प्रतिनिधि, पालक प्रतिनिधि, शालेय विद्यार्थी प्रतिनिधि, युवा प्रतिनिधि, खासदार, आमदार, स्थानिक नगर सेवक, समाज सेवक, व्यापारी धार्मिक, संगठन प्रतिनिधि, खाजगी शालाओं के प्रधानाचार्य, मुख्यशिक्षक , शिक्षक तथा इतर कर्मचारियों ने भी सत्कारमूर्ति पांडेय का अभिनंदन तथा गुणगौरव करते हुए उनके संदेश से अभिभूत हुए। कार्यक्रम का सुनियोजित संचालन तथा कार्यान्वयन प्रतिभा व सर्वगुण संपन्न महापौर पुरस्कृत शिक्षक तथा लोकमंगल सेवा संघ के सचिव हवलदार एस सिंह ने विनम्रता तथा कुशलतापूर्वक संपन्न किया।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3C9TWvN
from NayaSabera.com
0 Comments