नया सबेरा नेटवर्क
खेतासराय,जौनपुर। शनिवार को नगर में वासुदेव तपे·ारी गल्र्स इंटर कालेज, भारती विद्यापीठ की छात्राओं द्वारा निर्वाचन साक्षरता अभियान के तहत मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई। जिसमें विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती सुनीता मिश्रा ने छात्राओं को निर्वाचन साक्षरता अभियान पर विशेष जानकारी देने के पश्चात हरी झंडी दिखाकर रैली का शुभारंभ किया। छात्राएं विद्यालय परिसर से बीएम हॉस्पिटल व बीएड छात्रावास होते हुए पुन: अपने विद्यालय परिसर में पहुंची। आदशर््ा भारती महाविद्यालय के प्राचार्य विनय कुमार सिंह ने सभी छात्राओं को मत और मतदाता क े विषय मंे जानकारी प्रदान किया। इस मौके पर प्रवक्ता सफिया खान,विभा पाण्डेय, कि·ारी सुल्ताना, सुधा मिश्रा, पूनम वि·ाकर्मा,सुरेन्द्र कुमार मिश्र, गिरजा शंकर वि·ाकर्मा, दिनेश यादव, राजेश कुमार राव, राधेश्याम यादव, राजेश कुमार यादव, मनोज कुमार सिंह, रतन श्रीवास्तव तथा भारती शिशु विहार की प्रधानाध्यापिका कुमारी शबीना बानो सहित समस्त स्टाफ उपस्थित रहे।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3vXgUUJ
from NayaSabera.com
0 Comments