नया सबेरा नेटवर्क
भायंदर। भायंदर ( पूर्व ) स्थित खारीगांव, तलाव रोड पर व्याप्त ' पंचपांडव महल ' में फ़िल्म प्रोड्यूसर, कर्मठ समाजसेवक, भूमिपुत्र , वरिष्ठ नेता शांताराम दामोदर पाटील के निवास पर ' वरिष्ठ-पत्रकार ' सुभाष पांडेय ' महल में विराजमान ' गणपति बप्पा का भव्य-दर्शन किया।
इस मौके पर भूमिपुत्र, कर्मठ समाजसेवक शांताराम दामोदर पाटील ने कहा -' श्री गणेश की पूजा-अर्चना, आरती सदियों से हर शुभ-मंगल समय पर की जाती रही है। भगवान श्री गणेश कल्याणकारी देवता हैं। बुद्धिविनायक हैं। साथ ही गणेश जी से संबंधित पौराणिक कथा अनुसार उनकी अद्भुत गाथा पर प्रकाश डाला। शांताराम पाटील ने अपने बड़े भाई स्वर्गीय परशुराम दामोदर पाटील को भी स्मरण करते हुवे कहा कि, " राजनीति और समाजसेवा, जनसेवा से उनका और उनके परिवार का व्यापक नाता रहा है। परशुराम पाटील ' नवघर ग्राम पंचायत ' के पूर्व सरपंच रहे, कई बार नगरपालिका , महानगरपालिका कार्यकाल में नगरसेवक चुने गए। ' विरोधीपक्ष नेता ' चुने गए। कई महत्त्वपूर्ण पदों पर रहकर मीरा-भायंदर शहर के विकास में योगदान दिया। वर्तमान में उनके भतीजे धनेश परशुराम पाटील मीरा-भायंदर महानगरपालिका में ' विद्यमान नगरसेवक ' हैं।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/38WGiyX
from NayaSabera.com
0 Comments