नया सबेरा नेटवर्क
शाहगंज,जौनपुर। स्थानीय जेसीआई संस्कार ने जेसी सप्ताह के अंतिम दिन बुधवार को महान दिवस पर कोरोना महामारी में सेवा देने वाले चिकित्सकों को कोरोना योद्धा के तौर पर सम्मानित किया। समारोह में क्षेत्र के 46 चिकित्सक सम्मानित किए गए। एराकियाना मोहल्ला स्थित ग्रैंड लान में आयोजित मेगा डे को संबोधित करते हुए बतौर मुख्य अतिथि तहसीलदार अभिषेक राय संस्था के कार्यों की सराहना की। सप्ताह के कार्यक्रम में वैक्सीनेशन और सड़क की मरम्मत कराने को नेक काम बताया। विशिष्ट अतिथि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉ. रफीक फारु की ने चिकित्सकों के सम्मान को सराहा। मुख्य वक्ता के रूप में मंडल समन्वयक गुलाम साबिर ने संस्था के कार्यों की विस्तृत जानकारी दी। सप्ताह चेयरमैन ने सप्ताह में कराए गए कार्यों की जानकारी देते हुए कार्यक्रम संयोजकों को सम्मानित किया। अध्यक्ष मों. शाहिद नईम ने आगंतुकों का स्वागत किया। कार्यक्रम में डॉ. फारूक अरशद, डॉ. महेन्द्र यादव, डॉ. प्रेमचंद चित्रवंशी, डॉ. रफीक फारु की, डॉ. जेपी दुबे, डॉ. एस एल गुप्ता, डॉ. ज्ञानचंद चित्रवंशी, डॉ. जीशान ज़फ़र, डॉ. अरविन्द गुप्ता, डॉ. नैयर आज़म, डॉ. मौलश्री, डॉ. एके सिंह, डॉ. अनवर आलम, डॉ. जुबेर अंसारी, डॉ. शमीम अहमद, डॉ. जावेद आलम, डॉ. अभिषेक रावत, डॉ. मारिया शेख, डॉ. अभिषेक राव, डॉ. अज़फ़र जमाल, डॉ. मों. अरशद, डॉ. शर्फु दीन आजमी, डॉ. राशिद अशरफ, डॉ. अमित सिंह, डॉ. आरबी यादव समेत 46 चिकित्सकों को स्मृति चिन्ह व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। संस्था के कार्यों में सहयोग करने पर फरीदुल हक मेमोरियल पीजी कालेज के प्राचार्य डॉ. तबरेज आलम, निहारिका ब्यूटी पार्रलर संचालिका खुशबू जायसवाल को सम्मानित किया गया। संचालन मिर्जा जरियाब बेग ने किया। सचिव फजले इलाही ने आभार प्रकट किया।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3nChLYL
from NayaSabera.com
0 Comments