नया सबेरा नेटवर्क
भायंदर। मीरा भायंदर महानगर पालिका प्रभाग क्रमांक 10 की शिवसेना नगरसेविका स्नेहा शैलेश पांडे की पिछले काफी अर्से से की जा रही मेहनत तथा प्रयास अंततः रंग लाया। मंगलवार को भायंदर पूर्व के बंदरवाडी से वेस्टर्न होटल तक की बस सेवा का शुभारंभ हुआ। महापौर ज्योत्सना हसनाले ने नारियल फोड़कर बस सेवा का उद्घाटन किया। इस अवसर पर महापौर ज्योत्सना हसनाले, सभागृह नेता प्रशांत दलवी,परिवहन समिति सभापति दिलीप जैन, नगरसेवक शानू गोहिल,मदन सिंह,मीना कांगणे समेत अनेक स्थानीय नागरिक नागरिक उपस्थित थे। शिवसेना नगरसेविका स्नेहा पांडे ने इस बस सेवा को प्रारंभ करने के लिए आयुक्त दिलीप ढोले तथा परिवहन विभाग के सभापति दिलीप जैन को कई बार पत्र लिखा तथा मिलकर ज्ञापन दिया था। इस बस सेवा के शुरू होने से स्थानीय नागरिकों ने खुशी जाहिर की है। यह बस सेवा बंदरवाड़ी से शुरू होकर इंदरलोक नाका तथा न्यू गोल्डन नेस्ट होते हुए वेस्टर्न होटल तक जाएगी।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3BSuxGk
from NayaSabera.com
0 Comments