नया सबेरा नेटवर्क
चंदवक, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के सेनापुर बड़नपुर गांव में शनिवार की देर शाम कच्चा मकान धराशायी हो गया। जिसमें एक वृद्ध महिला घायल हो गई। जानकारी के अनुसार छन्नू चौहान पुत्र स्व. बुद्धू चौहान कच्चे मकान में अपने दो बच्चों के साथ जीवन यापन करते हैं। तीन दिनों से हो रही बारिश की वजह से कच्ची दीवाल शनिवार की देर शाम धराशायी हो गयी। दीवाल गिरने की आहट सुन पास में खेल रहे बच्चे दूर भाग गये लेकिन परमबदा पत्नी स्व. शंकर चौहान 70 वर्ष भागने में असफल रहीं और दीवाल के नीचे दब गई। आनन-फानन में लोगों ने मिट्टी हटाकर महिला को बाहर निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया गया। छन्नू चौहान ने बताया कि एक मात्र सहारा घर था। आज वह भी बारिश की वजह से धराशायी हो गया। मौके पर पहुंचे हल्का लेखपाल ने मुआयना किया। इस दौरान ग्राम प्रधान अरविंद चौहान, पूर्व प्रधान रमेश कुमार, अनिल चौहान आदि मौजूद रहे।
Ad |
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3AjCdRD
from NayaSabera.com
0 Comments