रात्रि जागरण में झूमें श्रद्धालु | #NayaSaberaNetwork



नया सबेरा नेटवर्क
शाहगंज/जौनपुर.  नगर के जेसीज चौक स्थित श्री राधा कृष्ण महादेव मंदिर पर शुक्रवार को भगवान श्री कृष्ण के जन्म की बरही पर सुन्दर काण्ड पाठ समापन के उपरांत भंडारे प्रसाद का आयोजन किया गया। जिसमें भक्तों ने पहुंचकर  प्रसाद ग्रहण किया।
श्री राधा कृष्ण महादेव मंदिर पर पिछले 21 वर्षों से श्री कृष्ण के जन्म की बरही के दिन भंडारे का आयोजन किया जाता रहा है। इसी क्रम में शुक्रवार को मंदिर में सुन्दर काण्ड पाठ का समापन हुआ। इसके उपरांत भंडारे में प्रसाद वितरण शुरू किया गया। भंडारे में स्थानीय नगर के साथ ही आसपास के क्षेत्र से भी श्रद्धालु पहुंचकर प्रसाद ग्रहण किया। मंदिर परिसर में रात्रि को भक्ति जागरण का आयोजन किया गया। जागरण में शाहगंज ग्रुप के गायकों की टोली ने एक से बढ़कर एक भक्ति गीत प्रस्तुत किया। गायक दुर्ग विजय मिश्र, भुवनेश्वर मोदनवाल व गायिका  प्रियांशी जायसवाल ने भजनों से देर रात श्रद्धालुओं को बांधे रखा। भजन गायकों ने  घर में पधारो गजानंद जी, भोलेनाथ तेरे दर पर, मैया की चुनरी लाल, सत्यम शिवम सुन्दरम्  समेत एक से बढ़कर एक भक्ति गीत प्रस्तुत किया। वहीं भुवनेश्वर मोदनवाल ने बम-बम बोल रहा है काशी भजन गाकर लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया। इस मौके पर अनिल मोदनवाल, सिम्पू अग्रहरि, अनुराग मिश्रा, विनोद अग्रहरि, दुर्गा, दीपक अग्रहरि, संदिप, भोनू, गिरधारी, रतन, विजय सिंह, नीतिन, कार्तिक, सौरभ, सन्नी  आदि मुख्य रुप से उपस्थित रहे।

*Ad : रामबली सेठ आभूषण भंडार (मड़ियाहूं वाले) वापसी में 0% कटौती. 75% (18kt.) का ही दाम लगेगा. 91.6% (22kt.) हैं तो (22kt.) का ही दाम लगेगा. विनोद सेठ अध्यक्ष — सराफा एसोसिएशन मड़ियाहूं वाले, पूर्व चेयरमैन प्रत्याशी — भारतीय जनता पार्टी, मड़ियाहूं. मो. 9918100728, राहुल सेठ, मो. 9721153037. के. सन्स के ठीक सामने, कलेक्ट्री रोड, जौनपुर*
Ad


*Ad : जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
Ad

*एस.आर.एस. हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेन्टर स्पोर्ट्स सर्जरी डॉ. अभय प्रताप सिंह (हड्डी रोग विशेषज्ञ) आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेंट ऑर्थोपेडिक सर्जन # फ्रैक्चर (नये एवं पुराने) # ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी # घुटने के लिगामेंट का बिना चीरा लगाए दूरबीन # पद्धति से आपरेशन # ऑर्थोस्कोपिक सर्जरी # पैथोलोजी लैब # आई.सी.यू.यूनिट मछलीशहर पड़ाव, ईदगाह के सामने, जौनपुर (उ.प्र.) सम्पर्क- 7355358194, Email : srshospital123@gmail.com*
Ad


from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/2X7Oz13


from NayaSabera.com

Post a Comment

0 Comments