नया सबेरा नेटवर्क
अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ने कायस्थ समाज को और सशक्त करने के लिए चलाया सदस्यता अभियान
जौनपुर। अखिल भारतीय कायस्थ महासभा जौनपुर के द्वारा जौनपुर के विभिन्न क्षेत्रों में सदस्यता अभियान कार्यक्रम चलाया गया। महासभा के प्रदेश महामंत्री/जिलाध्यक्ष जौनपुर राकेश कुमार श्रीवास्तव के अध्यक्षता में एवं शशी श्रीवास्तव के नेतृत्व मे सक्रिय सदस्य बनाए गए। इस कार्यक्रम मे प्रदेश महामंत्री/जिलाध्यक्ष राकेश कुमार श्रीवास्तव ने महासभा के बारे मे विस्तार से चर्चा किया एवं महासभा का इतिहास बताया। इस अवसर श्री श्रीवास्तव ने बोला कि तोड़ने से नही बल्कि जोड़ने से कायस्थ समाज आगे बढ़ेगा और सशक्त बनेगा, एकजुट होने से कायस्थों के प्रति लोगो का सम्मान बढेगा और एक दूसरे के साथ मिलकर हम निरंतर आगे बढ़ेंगे। मतभेद होने के कारण कायस्थ समाज का अस्तित्व खत्म हो रहा है और हमे एक दूसरे का सहयोग कर सबकुछ भूल कर समाज को एक नई दिशा व दशा प्रदान करनी होगी। इस अवसर पर राकेश श्रीवास्तव, सचिन श्रीवास्तव, समीर श्रीवास्तव, संजीव श्रीवास्तव, संदीप श्रीवास्तव, चन्द्र प्रकाश श्रीवास्तव, सचिन श्रीवास्तव, शरद श्रीवास्तव, कृष्ण मोहन श्रीवास्तव, संजय श्रीवास्तव, विनोद सहाय श्रीवास्तव, अनिल श्रीवास्तव, सुनील श्रीवास्तव, राजेश श्रीवास्तव, अमित श्रीवास्तव, अतुल श्रीवास्तव, अंकित श्रीवास्तव, सुनील श्रीवास्तव ने अखिल भारतीय कायस्थ महासभा जौनपुर की सदस्यता ग्रहण किया। कार्यक्रम का संचालन व आभार व्यक्त महासचिव सुरेश अस्थाना जी द्वारा किया गया ।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3EHRxdn
from NayaSabera.com
0 Comments