बड़ी हो जाओ, दुनिया को संभालो लेकिन पापा की बेशकीमती छोटी बच्ची भी हमेशा बनी रहना। लव यू।'- अक्षय कुमार | #NayaSaberaNetwork



नया सबेरा नेटवर्क
 अक्षय कुमार ने बेटी नितारा के बर्थडे पर शेयर की प्यारी तस्वीर, लिखा- बड़ी हो जाओ और दुनिया को संभालो
 बॉलिवुड के ऐक्शन स्टार अक्षय कुमार (Akshay Kumar) भले ही अपने प्रॉजेक्ट्स के चलते बिजी रहते हैं लेकिन अपने परिवार के साथ समय बिताने का मौका नहीं छोड़ते हैं। अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना ने अपने दोनों बच्चों आरव और नितारा को काफी हद तक मीडिया की चकाचौंध से दूर रखा है। ये कपल अपने फैंस के लिए कभी-कभी अपने बच्चों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करती है। ऐक्टर ने अपनी बेटी नितारा (Nitara Birthday) के 9 साल का होने पर प्यारा सा सोशल मीडिया पोस्ट शेयर किया है।
 अक्षय कुमार के बेटे आरव ने बीती 15 सितंबर को अपना 19वां जन्मदिन मनाया था। वहीं, अब उनकी बेटी नितारा शनिवार यानी 25 सितंबर को अपना 9वां जन्मदिन मना रही हैं। इस खास मौके पर अक्षय कुमार ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक प्यारी तस्वीर शेयर की है। इसमें वह सोफे पर बैठे हैं और अपनी बेटी नितारा को अपनी गोद में लिए हुए हैं। नितारा अपने पापा के गले लगे नजर आ रही है।
 अक्षय कुमार ने इस प्यारी तस्वीर के साथ प्यारा नोट भी लिखा है। अक्षय कुमार ने लिखा, 'बेटी के गले लगने से बड़ी खुशी दुनिया में कोई नहीं है। हैपी बर्थडे नितारा, बड़ी हो जाओ, दुनिया को संभालो लेकिन पापा की बेशकीमती छोटी बच्ची भी हमेशा बनी रहना। लव यू।' ऐक्टर का ये पोस्ट उनके फैंस को खूब पसंद आ रहा है और वह नितारा को बर्थडे विश कर रहे हैं।
 वर्क फ्रंट की बात करें तो अक्षय कुमार आखिरी बार फिल्म 'बेल बॉटम' में नजर आए थे। वहीं, आने वाले समय में अक्षय कुमार की पाइपलाइन में कई फिल्में हैं। वह 'बच्चन पांडे', 'रक्षा बंधन', 'पृथ्वीराज', 'राम सेतु', 'सूर्यवंशी' और 'अतरंगी रे' जैसी फिल्मों में काम करते दिखाई देंगे।

*Ad : जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
Ad

*एस.आर.एस. हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेन्टर स्पोर्ट्स सर्जरी डॉ. अभय प्रताप सिंह (हड्डी रोग विशेषज्ञ) आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेंट ऑर्थोपेडिक सर्जन # फ्रैक्चर (नये एवं पुराने) # ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी # घुटने के लिगामेंट का बिना चीरा लगाए दूरबीन # पद्धति से आपरेशन # ऑर्थोस्कोपिक सर्जरी # पैथोलोजी लैब # आई.सी.यू.यूनिट मछलीशहर पड़ाव, ईदगाह के सामने, जौनपुर (उ.प्र.) सम्पर्क- 7355358194, Email : srshospital123@gmail.com*
Ad

*Ad : ◆ सोने की खरीददारी पर शानदार ऑफर ◆ अब ख़रीदे सोना "जितना ग्राम सोना उतना ग्राम चांदी फ्री" ऑफर के साथ ◆ पूर्वांचल के सबसे प्रतिष्ठित ज्वेलरी शोरूम "गहना कोठी" से एवं पाए प्रत्येक 5000 तक की खरीद पर लकी ड्रॉ कूपन भी ◆ जिसमें आप जीत सकते हैं मारुति सुजुकी एर्टिगा ◆ मारुति सुजुकी स्विफ्ट एवं ढेर सारे उपहार ◆ तो देर किस बात की ◆ आज ही आएं और पाएं जबरदस्त ऑफर ◆ 1. हनुमान मंदिर के सामने, कोतवाली चौराहा, 9984991000, 9792991000, 9984361313 ◆ 2. सद्भावना पुल रोड नखास, ओलन्दगंज, 9838545608, 7355037762*
Ad




from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/2XSG2iw


from NayaSabera.com

Post a Comment

0 Comments