नया सबेरा नेटवर्क
मुंबई। बोरीवली के विधायक सुनील राणे के मार्गदर्शन में अथर्व फाउंडेशन और जसलोक हॉस्पिटल के संयुक्त अभियान द्वारा बोरीवली चारकोप गोराई क्षेत्र में रहने वाली महिलाओं के लिए सेंट रॉक्स स्कूल आर एस एस सी 15 गोराई बोरीवली पश्चिम में विशेष कोविड-19 लशीकरण मुहिम के तहत दो हजार महिलाओं को निशुल्क लसीकरण किया गया। इस अभियान के दूसरे दिन गुजराती टीवी चैनल के कलाकार महेक भट्ट महिलाओं को प्रोत्साहन देने के लिए उपस्थित थी, जबकि पहले दिन नेहल चूड़ासामा मिस दिवा यूनिवर्स के हाथों उद्घाटन हुआ था। इसके पहले गोराई गांव तथा मनोरी में स्थानीय नागरिकों की समस्या को ध्यान में रखते हुए अथर्व फाउंडेशन द्वारा तीन बार विशेष मुहिम के तहत 1हजार 708 नागरिकों का लसीकरण सफलतापूर्वक किया गया है। बोरीवली में भी दो हजार से ज्यादा नागरिकों का लशीकरण किया गया है। अथर्व फाउंडेशन द्वारा कई सामाजिक उपक्रमों का आयोजन किया जाता है। शहीद जवानों के परिजनों की मदद जवानों का गौरव, ग्रामीण क्षेत्र की की लड़कियों के लिए शिक्षा का प्रावधान, महिलाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के हेतु सिलाई मशीन तथा घरघंटी का वितरण, स्कूली बच्चों को साइकिल नोटबुक का वितरण, पुलिस थानों को कंप्यूटर का वितरण कोविड-19 योद्धाओं का सम्मान अथर्व फाउंडेशन द्वारा नियमित रूप से किया जाता रहा है।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3lg8MJK
from NayaSabera.com
0 Comments